Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : आक्सी फ्लोमीटर और अन्य उपकरणों की कालाबाजारी करते दो युवक गिरफ्तार, 5 हजार में बेच रहे थे आक्सी फ्लोमीटर

SAGAR : आक्सी फ्लोमीटर और अन्य उपकरणों की कालाबाजारी करते दो युवक गिरफ्तार, 5 हजार में बेच रहे थे आक्सी फ्लोमीटर


सागर । साग़र पुलिस ने कोरोना काल मे आक्सी फ्लोमीटर , प्रेसर रेगुलेटर , थर्मामीटर ,प्लस आक्सीमीटर की काला बाजारी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से माल ब्यहि जब्त किया है। 
Asp विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को कोरोना इलाज में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों को ब्लैक में बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। इस पर दो युवकों सौरभ जैन और  विकास जैन को अलग अलग स्थानों पर इन उपकरणों को बेचेते हुए पकड़ा। पुलिस ने इन पर मामला दर्ज कर लिया है। 
पुलिस के अनुसार विश्व व देश में व्याप्त कोविड-19 महामारी से संक्रमित व्यक्ति के जीवन की रक्षा एवं इलाज में सहायक प्रेसर रेगुलेटर, ब्रास फ्लामेंट आदि अति आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों में
शामिल है। जिनकी वर्तमान में संक्रमितों के अत्याधिक होने से शहर की दवा दुकानों तथा मेडिकल इक्विपमेंट शॉप पर कमी है। ऐसे में सागर तथा अन्य शहरों में कुछ व्यक्तियों द्वारा उक्त चिकित्सीय उपकरणों को अवैध रूप से संग्रहित कर कृत्रिम आभाव पैदा कर कालाबाजारी
पैदा की जा रही थी। जिससे कोरोना संक्रमित लोगों को आक्सी फ्लो मीटर समय पर तथा निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।  इस पर रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सागर के द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आईटीआई के सामने खुरई रोड सागर से एक व्यक्ति जो कि 5000 रूपये मे आक्सी फ्लो मीटर को बेच रहा है। सूचना मिलने पर आईटीआई के सामने, खुरई रोड पहुचकर उस व्यक्ति को पकडा तथा पकडकर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम विकास पिता वीरेन्द्र कुमार जैन उम्र 35 साल नि. साहू फैक्टरी के सामने तिलकगंज सागर का होना बताया। बाद उस व्यक्ति के कब्जे से कुल 5000
रूपये व हाथ में 01 ऑक्सी फ्लोमीटर सेट 01 रेग्युलेटर ROYAL SINGLE STAGE REGULATOR कंपनी का एवं 01 फ्लोमीटर MBI HEAVY DUTY कंपनी का लिये हुये था। और उसके पास के काले सफेद रंग के थैले में 02 ऑक्सीफ्लोमीटर ,सेट 02 रेग्युलेटर ROYAL SINGLE STAGE REGULATOR कंपनी का एवं 02 फ्लोमीटर MBI HEAVY DUTY कॅपनी का, 04 पल्स आक्सीमीटर PULSE
OXIMETER LK88 कंपनी का, 05 वेपोराईजर DR.ORG INDIA HEALTH CARE कंपनी का, 19
थर्मामीटर MATU TM कंपनी का एवं 07 आक्सीजन मास्क जप्त किया। जिसके पास उक्त कोरोना के इलाज में सहायक वस्तुओ के रखने का लाइसेंस नही होना बताया। जिस पर थाना
मोतीनगर में धारा 420,188 ताहि0 का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचनामे लिया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

पांच हजार मे बेच रहे थे  आक्सीफ्लोमीटर

एक अन्य कार्यवाही मे दौरान बिहारी जी मंदिर के पास बड़ा बाजार चमेली चौक
थाना मोतीनगर में भी एक व्यक्ति जो कि 5000 रूपये मे आक्सीफ्लोमीटर बेच रहा था। सूचना मिलने पर बड़ा बाजार, चमेली चौक पहुंचकर उस व्यक्ति को पकडा तथा पकडकर नाम पता
पूछा जिसने अपना नाम सौरभ पिता संतोष जैन उम्र 35 साल नि. नेहानगर थाना मकरोनिया के कब्जे से कुल 5000 रूपये व हाथ में 01 प्रेसर रेगुलेटर डबल गैज सेट (01) ब्रास फ्लामेंट बिध बाटल तथा एक हासपाईप सेट डिब्बे के ऊपर ROCKWELD लिखा है के लिये हुये था। और उसके पास एक कार्टून जिस पर आर.आर. लिखा है उसके अंदर 09 बाक्स प्रेसर रेगुलेटर डबल गैज सेट
EUROWELD कंपनी का एवं 08 ब्रास फ्लामेंट बिच बाटल तथा एक हासपाईप सेट EUROWELD कंपनी का), जप्त किया। जिसके पास उक्त कोरोना के इलाज में सहायक वस्तुओ के रखने का
लाइसेंस नही होना बताया। जिस पर थाना मोतीनगर में धारा 420,188
ताहि0 का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकार कोविड-19 (कोरोना) महामारी के दौरान इलाज हेतु आवस्यक सामानो की कालाबाजारी कर रहे लोगो को विधिवत कार्यवाही कर
गिरफ्तार किया गया।

इनका योगदान सराहनीय
दोनो कार्यवाहियों मे थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह, उनि नेहा गुर्जर, उनि मुन्ना लाल धुर्वे, उनि निशांत भगत प्रआर बीडी अहिरवार, प्रआर वलवंत ,प्रआर  जयसिंह, प्रआर  मकेश ,प्रआर दिनेश गौतम, प्रआर० चालक गौरीशंकर
व्यास, आर  राकेन्द्र, आर प्रदीप शर्मा का विशेष योगदान रहा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive