Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : कंटेनर से भिड़ी बुलेरो, 2 , की मौत

 SAGAR : कंटेनर से भिड़ी बुलेरो, 2 , की मौत

सागर  ।  सागर जिले के राहतगढ थाना अंतर्गत सीहोरा पुलिस चौकी क्षेत्र में धसान नदी पुल एवं ठाकुर बाबा मंदिर के पास कंटेनर ट्रक चालक  द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से पीछे आ  रही  बुलेरो गाड़ी  जा भिड़ी. जिसमें बुलेरो में सवार  ड्राईवर सहित एक अन्य युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. 
 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को तडक़े सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच कंटेनर क्रमांक एमपी 09 सी सी 9121 में बुलेरो क्रमांक एमपी 04 सी बी 9362 पीछे से टकरा गई. प्रदीप पिता तखत सिंह लोधी 26 साल निवासी मानपुर जिला रायसेन एवं करन सिंह लोधी पिता संतोष लोधी 24 साल ग्राम करैया जिला अशोकनगर की मौत हो गई. सीहोरा पुलिस ने मृतकों के शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजे और कंटेनर जप्त कर विवेचना में लिया है, चालक फरार है.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive