SAGAR : 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को 5 मई से लगेगी कोविड वैक्सीन एमएलबी स्कूल क्रमांक-एक में

SAGAR : 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को 5 मई से लगेगी कोविड वैक्सीन एमएलबी स्कूल क्रमांक-एक में

सागर । शासन के निर्देशानुसार 18 वर्ष से ऊपर बाले सभी पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 वैक्सीन 5 मई से लगना प्रारंभ हो जायेगी । वैक्सीन लगवाने से पहले  कोविन एप/आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवा सकते है ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. आर.एस.रोशन ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर वालों को 5 मई से वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया जावेगा। वैक्सीन लगवाने के लिए सर्वप्रथम सेल्फ रजिस्ट्रेशन  https://www.cowin.gov.in  पोर्टल पर जाये यहाँ रजिस्टेªशन का विकल्प होगा आपको अपना मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। आपके मोबाईल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा तत्काल संमिट करते ही नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपनी डिटेल भरनी है कोई एक विकल्प चुनकर आईडी नंबर डालना है फिर नाम, जेण्डर, जन्मतिथि भरनी होगी इसके बाद अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आयेगा सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उलब्ध स्लाॅट चुन सकते है जब आपका नंबर आये तो वैक्सीन लगवाये साथ में आवश्यक दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड अथवा कोई भी शासकीय पहचान पत्र साथ लेकर अवश्य आयें । जिनका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा उनके द्वारा चुने हुये टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाने जायें। उपलबध कोविड टीकाकरण सत्र स्थलों एवं तारीखों से आप अपना उपयुक्त टीकाकरण सत्र स्थल (सेंटर) एवं तारीख का चयन कर सकते है। सागर में 18 वर्ष से ऊपर के हितग्राही जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया है वह दिनांक 5 मई 21 से शासकीय एमएलबी स्कूल क्रमांक-1 बस स्टेण्ड के पास सागर में कोविड वैक्सीन का टीका लगवा सकते है । सेकेंण्ड डोज के लिए पुनः पंजीयन करा कर टीकाकरण सत्र स्थल पर जावें ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन स्वयं नहीं कर सकते वह जनसुविधा केन्द्र या काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते है । एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर भी पंजीयन करा सकते है।
कोविड-19 का टीका पूर्ण सुरक्षित है स्वयं लगवायें परिवार के सदस्यों को लगवायें अन्य परिचितों को प्रेरित कर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवायें टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण पश्चात 30 मिनिट वेटिंग रूम में अवश्यक रूकें टीका लगवाने के पूर्व कुछ खाकर अवश्य आये, साथ ही कोविड - 19 गाईड लाईन का पालन अवश्यक करें । माॅस्क पहने, हाँथ धोते रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी अवश्यक बनाये रखें । शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क है । और अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1075 पर संपर्क कर सकते है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive