SAGAR : बुधवार से 13 केंद्रों पर होगा 18-प्लस व्यक्तियों का वैक्सीनेशन, सागर शहर में 6 स्थानों पर, लेकिन रजिस्ट्रेशन जरूरी
साग़र।( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )। लंबे समय का इंतज़ार अब ख़त्म हो रहा है।
कल बुधवार 12 मई से सागर में 13 केन्द्रों पर 18-प्लस उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। आज से जिनके रजिस्टेªशन पूर्व से है 18-प्लस उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सागर में 13 केन्द्रों पर किया जाएगा। जिनके पंजीयन हुए है। उनको स्लाट बुकिंग में स्थान बताया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त एसडीएम, समस्त सीईओ जनपद पंचायत और समस्त सीएमओ नगरपालिका को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन केन्द्रों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएँ। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर करें साथ ही लक्ष्य के अनुसार कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग भी करें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के विरूद्ध कम प्रगति होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि बुधवार को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्तियों के लिए सागर शहर में छह स्थानों जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय क्रमांक 1 बस स्टैंड के पास, पुलिस ट्रेनिंग ग्राउंड कचहरी रोड ,पुलिस लाइन स्कूल ,न्यू कैंट स्कूल सदर ,हुलासिराम मुखरिया हाई स्कूल सदर एवं कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तिली रोड सागर सहित अन्य विकास खंडों में भी वैक्सीनेशन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि, वैक्सीनेशन कोरोना से लड़ने तथा उसके संक्रमण को रोकने का एक प्रभावी माध्यम है। इस कार्य को पूरी गंभीरता से करते हुए 18-प्लस व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराया जाए।
उन्होंने कहा कि, वैक्सीनेशन कोरोना से लड़ने तथा उसके संक्रमण को रोकने का एक प्रभावी माध्यम है। इस कार्य को पूरी गंभीरता से करते हुए 18-प्लस व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराया जाए।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
यहां लंगेगे टीका ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो मे
टीकाकरण केन्द्र जहाँ टीका लगाये जावेगे-
ग्रामीण क्षेत्र:
कन्या हाई स्कूल बण्डा, नगर भवन शाहगढ़ ,कन्या हाई स्कूल रहली कन्या हाई स्कूल गढाकोटा,जे .वाय. एस.एस होस्पिटल खुरई, एक्सीलेंश विद्यालय बीना ,एवं एक्सीलेंश हाई स्कूल मालथौन,मंगल भवन जैसीनगर,हाई स्कूल रहातगढ,पंचायत भवन केसली
सागर शहरी क्षेत्र अंतर्गत हुलासी राम मुखारया स्कूल सदर बाजार, पण्डित रविशंकर शुक्ल उ.मा.शाला मोतीनगर, आर्ट एण्ड काॅर्मस महाविद्यालय तहसीली, एम.एल.बी. स्कूल क्रमांक 1 बस स्टेण्ड के पास,पुलिस लाईन सागर ,न्यू केंट सदर,हाई.स्कूल रजाखेडी।
पी.टी.सी.ग्राउंड सागर में शाम 4.00 बजे से 7.00 तक ड्र्ाईव रन के तहत कोविड-19 का टीका 18 वर्ष से 44 वर्ष के पात्र हितग्राही भी कोविड -19 का टीका लगवा सकते है। एवं 45 वर्ष से अधिक के हितग्राही आप अपने वाहन में बैठे हुय प्रथम या द्वितीय डोेज लगवा सकतें है। कोविड - 19 टीका लगने के बाद भी माॅस्क अवश्य पहने, बार-बार हाँथ धोते रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी अवश्यक बनाये रखें ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें