SAGAR : कोरोना महामारी में 108 एंबुलेंस वाहन बना संजीवनी , 24 घंटे निरंतर दे रहे सेवा

SAGAR : कोरोना महामारी में 108 एंबुलेंस वाहन बना संजीवनी , 24 घंटे निरंतर दे रहे सेवा



साग़र। साग़र जिले में कोरोना काल मे 108 एम्बुलेंस सेवा संजीवनी का काम कर रही है। 24 घण्टे सेवाएं दे रही है। सागर जिले में इस समय 24 वाहन 108 
एम्बुलेंस के सड़को पर दौड़ रहे है। जो जी जान से मेहनत कर रहे है। 
खुरई नगर के शासकीय 108 वाहन की बात की जाए तो कोरोना के इस काल में अपनी 24 घंटे सेवा दे रही है । कोरोना फाइटर बनकर जिसमें रोज के 5 से 6 केस  होते हैं उसमें संक्रमित केस भी होते हैं । 108 एंबुलेंस वाहन के डॉ जितेंद्र राय  एवं पायलट मनोज राय ने बताया कि ज़िला अधिकारी गौरव साहू निर्देश अनुसार इस कोरोना काल के चलते हमें हर समय सजग रहना पड़ता है , कब कहां से सूचना आ जाए । वैसे तो रोज 5 से 6 केस प्रतिदिन हो जाते हैं जिसमें संक्रमित मरीजों को भी एडमिट करना रहता है, वहीं गंभीर मरीज को सागर ज़िला अस्पताल दिन हो या रात तुरंत ले जाया जाता है ।  108 एम्बुलेंस के डॉ जितेंद्र राय एवं पायलट मनोज राय धन्यवाद के पात्र हैं जो हर समय इस कठिन समय मे अपना घर परिवार छोड़कर मानव सेवा में लगे हुए हैं।  जब भी कॉल आता है, दोनों के द्वारा तुरंत घटनास्थल पहुंचकर मरीज को बड़ी जिम्मेदारी से अस्पताल पहुंचाया जाता है । वहीं अगर खुरई, बीना, मालथोंन, जरूवाखेड़ा से मरीज़ रेफर के कॉल आते हैं तो तुरंत उन्हें भी जिला अस्पताल ले जाया जाता है। उल्लेखनीय है कि यह सेवा सभी के लिए निशुल्क है ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें