Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोविड सेंटर और हास्पिटल पहुचे PPE किट पहनकर पहुचे विधायक प्रदीप लारिया

कोविड सेंटर और हास्पिटल पहुचे PPE किट पहनकर पहुचे विधायक  प्रदीप लारिया  


साग़र। भाजपा के वरिष्ठ विधायक  प्रदीप लारिया द्वारा पीपीई किट पहनकर नरयावली विधानसभा के संत रविदास भवन कोविड सेंटर ,मकरोनिया का निरिक्षण किया। जहा उन्होंने भर्ती मरीजों से मुलाकात की, उनके स्वास्थ्य,दवाई ,चाय, नास्ता,खाना  सहित भाप एबं ऑक्सीजन व्यबस्था की जानकारी ली। कोविड सेंटर पर पायी गई अव्यबस्था के संबंध में कलेक्टर से दूरभाष पर बात की ,साथ ही मकरोनिया कोविड सेंटर को अनदेखा करते हुए ,एक चिकित्सक को हटाने पर विधायक द्वारा आपत्ति लेते हुए एक चिकित्सक की व्यवस्था हेतु चर्चा की गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

संत रविदास भवन कोविड सेंटर ,मकरोनिया से आज 03 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे,जिन्हें विधायक लारोया  द्वारा फूलमाला पहनाकर एबं मीठा खिलाकर,शुभकामनाओ सहित उनको घर के लिए विदा किया गया।
संत रविदास भवन कोविड सेंटर ,मकरोनिया से अब तक 35 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है
इसके साथ ही आज प्रदीप लारिया द्वारा नरयावली विधानसभा के केरबना कोविड सेंटर एबं कर्रापुर कोविड सेंटर सहित कर्रापुर हास्पिटल का निरिक्षण किया एबं प्राप्त अव्यबस्था के संबंध में कलेक्टर  से चर्चा की।
इस अवसर पर मकरोनिया नगर मंडल के अध्यक्ष कपिल कुशवाह  ,पूर्व एल्डरमेन  विवेक सक्सेना जी, डॉ परशुराम , पप्पू बंसल  संजय चौधरी , पप्पू बाल्मिक सहित स्वास्थ्य विभाग एवं  नगरपालिका का स्टाफ उपस्थित रहा।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive