Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में गूंज रही है आरती " ॐ जय जगदीश हरे ,भक्त जनों के संकट क्षण में दूर करे...." ★ ताकि सकारात्मक ऊर्जा बढ़े में मरीजो में PPE किट पहनकर मनोवैज्ञानिक चिकित्सिक डॉ अनुपम बोहरे का आरती वीडियो आया सामने ★ साग़र सम्भाग के आयुक्त मुकेश शुक्ला की पहल

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में गूंज रही है आरती 
" ॐ जय जगदीश हरे ,भक्त जनों के संकट क्षण में दूर करे ...."
★ ताकि सकारात्मक ऊर्जा बढ़े में मरीजो में  PPE किट पहनकर मनोवैज्ञानिक चिकित्सिक डॉ अनुपम बोहरे का आरती वीडियो आया सामने
★ साग़र सम्भाग के आयुक्त मुकेश शुक्ला की पहल 




साग़र। कोरोना काल मे कोविड वार्ड के अंदर की मानसिक त्रासदी मरीजो के बेहद कमजोर और जान लेवा भी साबित हो रही है। ऐसे समय मे मरीजो का आत्मबल मजबूत करने के लिए शासकीय बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज साग़र के कुछ वीडियो सामने आये है। जिसमे आरती और फिल्मी प्रेरक गाने अंदर बजाए - गाये जा रहे है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा में है। 

बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में  डॉ अनुपम बोहरे वरिष्ठ  परामर्शदाता मनोवैज्ञानिक द्वारा  निरंतर कोरोना पॉजिटिव मरीजो में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कर रहे हैं। कभी भजनों से तो कभी गाना गाकर । मरीजो को  निराश मनोदशा को बदलने सलाह भी देते है। 

ट्वीट...

मरीजो की सकारात्मक ऊर्जा बढ़े इसलिए गाई जा रही है आरती 
" ॐ जय जगदीश हरे ,भक्त जनों के संकट हरे...."
बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज साग़र  के कोविड वार्ड में PPE किट पहनकर मनोवैज्ञानिक चिकित्सिक डॉ अनुपम बोहरे का वीडियो सामने आया



एक वीडियो सामने आया है जिसमे  लोकप्रिय आरती   " ॐ जय जगदीश हरे ,भक्त जनों के संकट  क्षण में दूर  करे ...."   को डाक्टर और मरीज मिलकर गा रहे है। यहां एक साउंड सिस्टम पर आरती बज रही है है। सभी मरीज लय में गया भी रहे है। 
पिछले दिनों डॉ बोहरे गाना भी मरीजो के संग गा रहे थे। उनका " कभी अलविदा न कहना... गाना सुनाकर कोरोना से जंग जीतने के लिए मरीज सुकून महसूस कर रहे है। मरीजो को इसका लाभ भी मिल रहा है। इसका वीडियो चर्चा में रहा था।

देखे.... वीडियो


कमिश्नर मुकेश शुक्ला के निर्देश पर 

सागर संभाग  के कमिश्नर मुकेश शुक्ला
के निर्देश पर मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता डॉ पहुचे। डॉ बोहरे लगातार परामर्श दे रहे है।  कमिश्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इनको जारी भी किया है। 

कमिश्नर  मुकेश शुक्ला का ट्वीट

➡️सागर कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला के निर्देश पर मनोवैज्ञानिक वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. अनुपम बोहरे BMC में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को मनोबल एवं आत्मबल बढ़ाकर दे रहें हैं सकारात्मक परामर्श ।

➡️कभी अलविदा न कहना... गाना सुनाकर कोरोना से जंग जीतने के लिए कर रहे मरीजों को तैयार...



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive