लगातार तीन दिन से बंद वैक्सीनेशन केन्द्र पर जनाक्रोश को संभाला सेवादल ने

लगातार तीन दिन से बंद वैक्सीनेशन केन्द्र पर जनाक्रोश को संभाला सेवादल ने

सागर। सरकार पर लगातार हमलावर रहना ही विपक्ष का काम होता है लेकिन कोरोना महामारी से जूझ रही जनता जब नाराज होकर सरकार के खिलाफ हंगामा करने पर उतारू हुई तो  विपक्ष ने इस मौके को भुनाने की जगह मिशाल कायम करते हुए जनता को समझाइश देकर हंगामा शांत करवाया दरअसल सागर के रविशंकर स्कूल में बनाया गया वैक्सीनेशन सेंटर लगातार तीन दिन से बंद है जिससे कारण बैक्सीनेशन कराने आ रहे लोगो को रोजाना निराश होकर लौटना पड़ रहा था  ।
स्टाफ और स्वास्थ्य विभाग से जब इसका कारण  पता किया तो पता चला कि इस केन्द्र पर वैक्सीन ही उपलब्ध नही हो रही ।
आज बुधवार को सुबह से ही वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगो की भीड थी, अधिक इतंजार और सटीक जबाव ना मिलने पर लोग आक्रोशित होने लगे, सेवादल अध्यक्ष और उनकी टीम ने आराम से समझा बुझाकर लोगो को वापस घर पहुंचाया और सेवादल ने प्रशासन से मांग की है रविशंकर स्कूल में अधिक से अधिक वैक्सीन की उपलब्धता कराये जिससे आसपास के जुडे 20 वार्डों के जनमानस को वैक्सीन का लाभ मिल सके। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,सुशील सोनी आदि उपस्थित रहे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें