Editor: Vinod Arya | 94244 37885

परमहंस आश्रम में की विशेष प्रार्थना, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने

परमहंस आश्रम में की विशेष प्रार्थना,
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने

सागर  । कलेक्टर  दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह  ने श्री परमहंस आश्रम अमृतझिरिया पहुँचकर  प्रातः स्मरणीय पूज्य गुरुदेव परमहंस संत श्री मुक्तानंद जी महाराज का सानिध्य-शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।पूज्य स्वामी जी ने दोनों अधिकारीगण को बेहतर दायित्व निर्वहन हेतु आशिर्वाद प्रदान किया। साथ ही ओम के जाप की विधि विशेष से अवगत कराया,मानव मात्र अवसाद से कैसे निकले,ये भी बताया।साथ ही आयुर्वेदिक प्रयोगों की भी जानकारी दी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


पूज्य स्वाम जी ने कलेटर श्री दीपक सिंहऔर  पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह को धर्मग्रंथ यथार्थ गीता भेंट की।
इस अवसर पर  कलेक्टर  एवं पुलिस अधीक्षक  ने श्री परमहंस आश्रम के पूजा स्थल धूना घर कोरोना मुक्त सागर के लिए विशेष प्रार्थना भी की।स्वामी जी ने बताया कि संकट के बादल छंट जाएंगे।योग,आयुर्वेद और अध्यात्म जनकल्याण कर सकते है।लोगों की मदद के लिए प्रशासन के अधिकारी और मेडिकल टीम भी बहुत समर्पित होकर परिश्रम कर रही है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com