पं.नेहरू की पुण्यतिथि पर राशन सेवा अभियान के साथ याद किया सेवादल ने
साग़र। हर दिन के साथ हर नई तारीख अपने आप में कोई न कोई किस्सा जरूर अपने साथ लेकर आती है. आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि है. पंडित नेहरू आजाद भारत के निर्माण में एक बड़ा योगदान रखते हैं. नेहरू जी16 साल 9 महीने और 12 दिन भारत के प्रधानमंत्री रहे है।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने भारतरत्न प्रथम प्रधानमंत्री को याद करते हुये कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भारत को दुनिया के सामने लाया और हमारी अर्थव्यवस्था, हमारी संस्कृति और हमारी मेहनती प्रकृति को सफलता के रास्ते पर बढ़ाया. वे आधुनिक भारत के निर्माता हैं।
वरिष्ट कांग्रेसी रामकुमार पचौरी ने कहा कि नेहरू जी के कार्यकाल कई योजनाओं मे आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे संस्थान की स्थापना, भाखड़ा-नांगल बांध परियोजना, 1956 की औद्योगिक नीति संकल्प प्रमुख है,इनकी पुण्यतिथि पर कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पं जवाहरलाल नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर लगातार 27 वे दिन दीन-हीन जनों को भोजन सामग्री में आटा दाल चावल दूध बिस्कुट आज चमेली चौक रामबाग मंदिर के पास वितरित किया गया, आज सेवादल द्वारा विकंलाग,दिव्यांग और नेत्रहीनों को राशन वितरण किया गया
सिंटू कटारे जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल ,वरिष्ट कांग्रेसी रामकुमार.पचौरी, द्वारका चौधरी,कल्लू पटैल,रामगोपाल यादव, ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी
जयदीप यादव, प्रवीण यादव, रोहित,अंकुर, हनी,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,मयंक तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें