Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एडिना ग्रुप ऑफ कॉलेज में सौर ऊर्जा पर सेमिनार का आयोजन

एडिना ग्रुप ऑफ कॉलेज में सौर ऊर्जा पर सेमिनार का आयोजन

साग़र। एडिना ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा रविवार को सोलर ऊर्जा क्षेत्र में सतत विकास एवं रोजगार के अवसरों पर केंद्रित वेबीनार का आयोजन किया गया| इस वेबीनार के मुख्य वक्ता डॉ. चंद्रशेखर मालवीय प्रोफेसर एम. आई.टी.एस. ग्वालियर रहे| एडिना इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रथम वर्ष विभाग द्वारा आयोजित इस वेबीनार में सौर ऊर्जा के उत्पादन तथा इस क्षेत्र में होने वाले सतत विकास पर व्याख्यान दिया गया, डॉक्टर मालवीय ने सौर ऊर्जा यंत्रों के उपयोग एवं इनसे होने वाले लाभ पर विस्तृत प्रकाश डाला | गैर नवीनीकृत ऊर्जा की खपत से होने वाले नुकसान के विपरीत सोलर ऊर्जा के महत्व एवं औद्योगिक क्षेत्र में सोलर ऊर्जा के उत्पादन,  संचय, स्थानांतरण जैसे प्रमुख बिंदुओं पर डॉक्टर मालवीय जी द्वारा विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई| इस वेबीनार के समन्वयक प्रथम वर्ष के विभागाध्यक्ष ई. राजकुमार यादव रहे | संस्था के चेयरमैन श्री राजेश जैन ने सोलर ऊर्जा पर व्याख्यान के लिए डॉक्टर मालवीय को धन्यवाद प्रेषित किया एवं विद्यार्थियों को बधाई दी|

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


संस्था के डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार जैन ने अपने संबोधन में ग्रीन ऊर्जा और उससे होने वाले दूरगामी लाभ पर विद्यार्थियों को जागरूक किया एवं विद्यार्थियों को आदेशित किया कि वें भी इस क्षेत्र में अपनी योग्यता के अनुरूप श्रेष्ठ परिणाम स्थापित करें| संस्था के एमडी ई. रोहित जैन एवं सुरेश जैन ने वेबीनार के आयोजन पर शुभकामनाएं दी| इंजीनियरिंग प्राचार्य  डॉ अंशुल गंगेले ने वेबीनार के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की| इस वेबीनार में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ई  अनिमेष अवस्थी,ई. रजनीश पचौरी, ई.विवेक भार्गव, ई.अमर मिश्रा एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे|


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive