Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व सांसद शिवराज सिंह का निधन ,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

 सांसद शिवराज सिंह का निधन ,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार


साग़र। बुंदेलखंड क्षेत्र के जाने-माने लोकप्रिय पूर्व सांसद एवं दो बार विधायक रहे शिवराज भैया का निधन हो गया उनके निधन से बुंदेलखंड क्षेत्र में जो रिक्तता आई है उसकी भरपाई होना असंभव है । शिवराज सिंह लोधी सबसे पहले वर्ष 1977 मैं बंडा विधायक रहे उसके उपरांत वर्ष 1985 में छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा क्षेत्र से विधायक चुने गए वर्ष 2007 में बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रहेइसके उपरांत वर्ष 2009 मैं दमोह संसदीय  क्षेत्र से सांसद चुने गए श्री शिवराज भैया बुंदेलखंड की राजनीति में काफी दखल रखते थे एवं पूर्व में जनसंघ अब भाजपा के वरिष्ठ नेता के अलावा सभी दलों के सदस्य इनका काफी सम्मान करते थे।
दिनांक 8  अक्टूबर 1943 को मालगुजार परिवार में जन्मे शिवराज सिंह मालगुजार रतन सिंह के एकमात्र सुपुत्र थे वहीं इनकी दो बहने है । कोविड कोरोना का पालन करते हुए इनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया एवं लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नम आंखों से अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी। उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्ड्रॉय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल, मन्त्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह  और गोविंद राजपूत सहित सभी ने शोक व्यक्त किया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive