Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पृथ्वीपुर : शादी खाना परोसता रहा कोरोना पाजिटिव युवक, तीन दर्जन हुए संक्रमित, गांव रेड झोंन में

पृथ्वीपुर : शादी खाना परोसता रहा कोरोना पाजिटिव युवक, तीन दर्जन हुए संक्रमित, गांव रेड झोंन में

पृथ्वीपुर। कोरोना काल मे शादी विवाह या अन्य आयोजन कितने खतरनाक हो सकते है। इसका उदाहरण  निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर जनपद पंचायत में देखने मिला। यहां एक गांव में संक्रमित युवक ने खाना परोसा और आयोजन में हिस्सा लिया। नतीजतन तीन दर्जन लोग संक्रमित हुए। प्रशासन रेड झों घोषित कर दिया है। 
पृथ्वीपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लुहरगुवा गांव में एक शादी समारोह में संक्रमित युक्क
शामिल हुआ। जिसने दूसरे लोगों को भी संक्रमित किया । जिससे गांव में 3 दर्जन से अधिक संक्रमित हो गए। जिसके
बाद  निवाड़ीकलेक्टर ने लुहरगुवां गांव
को रेड जोन घोषित कर दिया है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


ग्राम पंचायत लुहरगुवां में हेमंत पिता रज्जन नायक की शादी का प्रीतिभोज 29 अप्रैल को हुआ था। जिसमें ग्राम का अरुण पिता महेश प्रसाद मिश्रा उम्र 24 वर्ष शामिल हुआ। जबकि 27 अप्रैल को उसकी जांचकोरोना पॉजिटिव आई थी, उसके बाद स्वास्थ विभाग के द्वारा इन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया था। घर से बाहर नही निकलने की सलाह दी थी। उसके बाद भी अरुण नहीं माना  और वह 29 अप्रैल को गांव के प्रीतिभोज में शामिल हुआ। लोगों  शामिल होने के बाद सभी को खाना परोसकर एक दूसरे से अधिक  मिलता जुलता रहा। अगले दिन हेमंत की बारात में ग्राम भुचेरा थाना जिला ललितपुर भी गया। इस शादी से जुड़े तीन दर्जन लोगों की पाजिटिव रिपोर्ट आई। तव पता चला कि  अरुण मिश्रा पाजिटिव था। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive