Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल के संस्थापक डॉ हर्डीकर की जन्मजयंती मनाई कांग्रेस सेवादल ने

सेवादल के संस्थापक डॉ हर्डीकर की जन्मजयंती मनाई कांग्रेस सेवादल ने

सागर। शहर जिला कांग्रेस सेवादल ने सेवादल के संस्थापक  डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की जयंती मनाई। शुरुआत में सेवादल ने रविशंकर स्कूल के वैक्सीनेशन केन्द्र पर लोगो को वैक्सीन लगवाने में प्रशासन की मदद की तत्पश्चात रामबाग मंदिर प्रांगण पर हार्डिकर के जीवन पर आधारित प्रमुख बातों पर प्रकाश डाला। हार्डिकर जी की जन्मजयंती पर शहर कांग्रेस सेवादल ने रामबाग मंदिर प्रांगण पर  मजदूर दिवस से प्रारंभ राशन वितरण अभियान के आज 8वें दिन  करीब 20 गरीब-निसहाय परिवारों को राशन वितरित किया।
राशन के पैकिट में एक छोटे परिवार के लिए एक सप्ताह का दाल-चावल-आटा-बिस्किट-दूध आदि सामान रहता है।  
महामारी के इस दौर मे मजदूर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत परेशान चल रहा है, सेवादल ऐसे परिवारों की इस माहौल में मदद लगातार करते आ रहा है।
साथ ही साथ इन परिवारों को सोशल डिस्टेसिंग, मास्क अनिवार्य रूप से लगाने,स्वच्छता आदि को लेकर जागृत भी करता है।
समस्त कार्यक्रम में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,नितिन पचौरी,कल्लू पटैल, जयदीप यादव,विधाचरण गुप्ता,प्रवीण यादव, नवीन,आदर्श,सचिनअग्रवाल,अरविंद,वासु सोनी,लखन साहू,आदित्य यादव,रोहित, अंकित आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive