Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अंधकार में प्रकाश करता सेवादल का सेवा अभियान

अंधकार में प्रकाश करता सेवादल का सेवा अभियान

सागर।
कांग्रेस सेवादल देश में आयी इस प्रतिकूल परिस्थित मे निसहाय जनों की मदद कर उनकी तकलीफ कम करने का प्रयास लगातार करता आ रहा है।
इसी श्रृंखला मे आज भी रविशंकर स्कूल में वैक्सीनेशन केन्द्र पर लोगों को वैक्सीन का लाभ दिलाने मे सहयोग किया।
तकनीकी समस्या और कोविशील्ड के दूसरे डोज में बढे अतंराल में भ्रमित लोगों का भ्रम दूर करने में सहयोग भी सेवादल करता आ रहा है।
वैक्सीनेशन केन्द्र पर बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी आदि का इतंजाम भी सेवादल के साथियों द्वारा किया जा रहा है।

कोरोना महासंकट और भयंकर आर्थिक मंदी के इस दौर में कांग्रेस सेवादल का सेवा अभियान के आज 29 वें दिन लाचार और जरूरतमंद 12 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण कर मानवता का परिचय दिया।
शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण और कोई भी शासकीय मदद ना मिल पाने के कारण इन परिवारों की स्थिति बहुत ही दयनीय थी,सेवादल के सहयोग से इन परिवारों को छोटा सा आसरा मिला और इन परिवारों ने सेवादल का अभिनंदन किया।
सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियो को ध्यान में रखकर राशन वितरण किया गया और अन्य सावधानियों से भी जागृत कराया गया ।
आज सेवादल का उत्साहवर्धन करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रामकुमार पचौरी भी उपस्थित रहे उन्होने सेवादल के इस अभियान की जमकर सराहना की।
 सेवादल सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,विधाचरण गुप्ता,प्रवीण यादव, अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत,अंकित यादव,रोहित,लक्की सोनी आदि उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive