Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान शिविर का आयोजन         

सागर । किसी जरूरतमंद को रक्तदान करना जीवन दान देने के बराबर होता है इसी के विचार के अंतर्गत सागर की 3 संस्थाओं इंसानियत इक राह फाउंडेशन,सागर के रक्तदाता और TOGETHER for humanity  संस्थाओं के तत्वाधान में रक्त केंद्र जिला चिकित्सालय की टीम  निगरानी में जिन्नत गार्डन तिलक गंज वार्ड में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करते हुए 20 से अधिक युवाओं ने रक्तदान कर अपना सहयोग दिया।रक्तदाता शिविर में अब्दुल जावेद, उमर खान, इरशाद खान नैतिक चौधरी, शैंकी खान,जुबैर खान,शोएब कुरैशी,अमान उल इस्लाम ,नफीस खान ,अरशद खान(शानू), सादान खान,दानिश खान,नफीस कुरैशी,सुमित करोसिया अन्य सभी साथी उपस्थित रहे !
 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive