Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नरयावली नाका मुक्तिधाम का निरीक्षण कर , मृतकों के परिजनों से की बातचीत विधायक शेलेन्द्र जैन ने ★ मेडिकल वेस्टेज का सुरक्षित डिस्पोज हो, मर्चुरी से नम्बरिंग कर श्मशानघाट भेजे शव

नरयावली नाका मुक्तिधाम का निरीक्षण कर , मृतकों के परिजनों से की बातचीत विधायक शेलेन्द्र जैन ने
★ मेडिकल वेस्टेज का सुरक्षित डिस्पोज हो, मर्चुरी से नम्बरिंग कर श्मशानघाट भेजे शव

सागर । विधायक शैलेंद्र जैन आज नरयावली नाका मुक्तिधाम पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने मुक्तिधाम का निरीक्षण किया और जिस स्थान पर कोरोना पॉजिटिव मृत्यु अंतिम संस्कार किया जाता है वहां पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उनसे हालचाल जाना उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से लोगों की शिकायतें प्राप्त हो रही थी की मुक्तिधाम में काफी  अनियमितताएं हैं और मृतकों के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इसके संबंध में आज निरीक्षण कर समस्याओं का जायजा लिया और परिजनों से चर्चा की विधायक जैन ने बताया कि श्मशान में लगभग 16 लोगों की टीम अंतिम संस्कार के कार्य में लगी है। जो बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है निरंतर लोगों की सेवा कार्य कर रही है। आज मैं उनके उत्साहवर्धन के लिए भी यहां आया हूं और शिकायतों के निराकरण के लिए भी यहां आया हूं। शिकायतों के मद्देनजर ऐसा कोई भी उसे सामने नहीं आया है जिसे शिकायतों की पुष्टि हो सके परंतु यहां कार्यरत टीम को सख्त निर्देशित किया है कि यदि कोई भी शिकायत संज्ञान में लाई गई और वह अगर उसकी पुष्टि होती है तो आप लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।उन्होंने कहा कि विगत दिनों शवों की अदला बदली का मामला सामने आया था । उसके संबंध में मैंने मरचुरी प्रभारी को निर्देशित किया है कि जैसे ही कोई भी शव अस्पताल से मरचुरी पहुंचता है। उसकी नंबरिंग की जाए और उसी नंबर इन के आधार पर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए भेजा जाए ।इसके अलावा उन्होंने श्मशान घाट में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए और मेडिकल वेस्ट को यहां वहां ना फेंके जाने के निर्देश लिए निर्देशित किया पी पी ई किट एवं अन्य सामान जो मेडिकल वेस्ट है उसे बंद कंटेनर में रखें निश्चित स्थान पर जहां उसका निष्पादन किया जाए वहां ले जाया जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेंद्र जैन एक मात्र एसे जनप्रतिनिधि हैं जो इस कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल कोविड-19 आई सी यू पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों से बात कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें ठीक होने के लिए प्रेरित किया इसके फलस्वरूप अनेकों मरीज जो मानसिक रूप से परेशान थे उन्हें लगता था कि वह ठीक नहीं हो पाएंगे। स्वस्थ होकर वापस मैं घर लौटे और विधायक शैलेंद्र जैन को दिल से धन्यवाद दिया ।

श्मशान घाट में लकड़ी दान

आज विधायक  जैन की प्रेरणा से पूर्व पार्षद प्रतिभा रामेश्वर चौबे एवं टिंबर एसोसिएशन द्वारा एक एक ट्रक लकड़ी श्मशान घाट में उपलब्ध कराई गई ।इस अवसर पर सेवा ही संकल्प अभियान के प्रभारीऔर  महामंत्री शैलेश केशरवानी  भाजपा नगर अध्यक्ष विक्रम सोनी दीपक राजोरिया , डॉ दशरथ मालवीय ,गोलू कोरी प्रवीण रिछारिया बलराम राय उपस्थित रहे

एक और विधुत शवदाह गृह बनेगा

नरयावली नाका मुक्तिधाम में बन रहा है एक और विद्युत शवदाह गृह, शहर के अन्य श्मशान घाटों में भी बनेगा 1-1 विद्युत शवदाह -शैलेंद्र जैन विधायक*
विधायक शैलेंद्र जैन ने नरयावली नाका मुक्तिधाम के निरीक्षण के दौरान बन रहे एक अतिरिक्त विद्युत शवदाह गृह का निरीक्षण किया और कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि शहर की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक विद्युत शवदाह गृह पर्याप्त नहीं है क्योंकि अभी कोरोना काल की भीषण आपदा को हम खेल रहे हैं उसके लिए एक अतिरिक्त विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कर रहे हैं और इस शवदाह गृह को चलाने में पहले के मुकाबले कम खर्च होगा क्योंकि एक ट्रांसफार्मर और एक चिमनी से ही हम दोनों शवदाह ग्रहों का संचालन कर सकेंगे और हमारी कार्य क्षमता दो गुनी हो जाएगी इसके अतिरिक्त हम शहर के गोपालगंज, काकागंज, तिली श्मशान घाटों में भी विद्युत शवदाह गृह बनाने जा रहे हैं इसकी स्वीकृति बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में की जा चुकी है और इस नरयावली नाका मुक्तिधाम के शवदाह गृह को अगले माह तक पूर्ण करने की हमारी योजना है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive