Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रात में घायल व्यक्ति को पुलिस वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचा कर कराया इलाज

रात में घायल व्यक्ति को पुलिस वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचा कर कराया इलाज

साग़र।  साग़र शहर में रात्रि करीब 12 बजे मोहननगर वार्ड निवासी अमित गुप्ता के पिताजी फिसलकर चोटिल हो गये थे वारिस होने और वाहन उपलब्ध ना होने के कारण उनको प्राथमिक उपचार नही मिल पा रहा था यह बात जैसे ही शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे की जानकारी में आयी उन्होने कोतवाली थाने की गस्त वाहन को रूकवाकर मदद मांगी वाहन मे कोतवाली थाना प्रभारी नवल आर्य मौजूद थे उन्होने मानवता और इंसानियत का उदाहरण प्रस्तुत करते हुये गस्त वाहन से घायल को चिरंजीवी अस्पताल छोडा,जहां अस्पताल संचालक डा.दशरथ मालवीय ने स्वयं घायल का उपचार किया।
 तत्पश्चात थाना प्रभारी और अस्पताल प्रबंधन की संवेदनशीलता की तारीफ करते हुये सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने दोनो का धन्यवाद ज्ञापित किया।.          
आज सुबह से वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगौ को  मोबाईल लगाकर कोवैक्सीन का 2 डोज लगवाने बुलाया एवं 18+को राजिस्टैन के बारे जानकारी दै।सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे के साथ ब्लॉक अध्यक्ष नितिन पचौरी जयदीप यादव मयंक तिवारी अकुर यादव  निक्की यादव रोहित यादव अरविंद ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपास्थित रहे।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com