साग़र जिले मेडिकल स्टोरों में अनियमितताओं की शिकायतो, दो दर्जन की जांच ,दो स्टोर सील
साग़र। सागर सागर जिले एवं तहसील में संचालित मेडिकल स्टोरों में अधिक भीड़ होना पाये जाने , फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए जाने एवं नियमानुसार अन्य अनियमितताएं की जा रही है की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है शिकायत मिलने के उपरांत कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल समस्त मेडिकल स्टोरों की जांच की जाए शिकायतें सही मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जावे।
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर
सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं तहसीलदारो ने अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ मेडिकल शॉप्स की जांच प्रारंभ की गई।
अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारीया ने पुलिस अधिकारियों के साथ नगर पालिका क्षेत्र में प्रकाश मेडिकल स्टोर एवं रचना मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया,निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार पंचनामा तैयार किया गया एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु ड्रग इंस्पेक्टर को प्रेषित किया।नगर पुलिस अधीक्षक शहर कुशवाहा नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया एंव अनुभाग के समस्त एस.डी.ओ.पी के द्वारा एस.डी.एम एंव तहसीलदार के साथ शहर एंव देहात के समस्त मेडीकल शाॅप चैक किये जा रहे है। सागर में दो मेडिकल स्टोरों को सील किया गया ।वहीरहतगढ़ अनुभाग मैं रहतगढ़ मे 04 , नरयावली मे 02 चैक किये गये देवरी अनुभाग मैं केसली मे 04 , गौरझामर मे 01 खुरई अनुभाग मैं मालथौन मे 03 , खुरई 03 रहली अनुभाग मैं रहली मे 04 चैक किये गये जिसमे से 01 को सील किया गया ।
बीना अनुभाग मैं बीना मे 01 सील किया गया ।
खुरई में दो मेडिकल स्टोर को सील
खुरई शहर मे कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर का निरीक्षण तहसीलदार खुरई श्री इसरार खान, थाना प्रभारी खुरई शहर श् अनूप सिंह ठाकुर एवं प्रशासनिक टीम द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर के लाइसेंस शर्तों के पालन संबंधी दस्तावेज एवं सुविधा को चेक किया गया जो दो मेडिकल स्टोर बांके बिहारी मेडिको एजेंसी टैगोर वार्ड खुरई के बिल रजिस्टर एवं रेफ्रिजरेटर नहीं पाया गया एवं हिंदुस्तान मेडिकल सुभाष वार्ड खुरई के पास लाइसेंस बिल रजिस्टर रेफ्रिजरेटर नहीं पाया गया जो मेडिकल संचालकों द्वारा लाइसेंस शर्तों के अनुरूप मेडिकल स्टोर संचालित करते नहीं पाए जाने पर टीम द्वारा दोनों मेडिकल स्टोर को सील किया गया परसा चौक ड्रग हाउस मेडिकल स्टोर को चेक करने पर संचालक के पास लाइसेंस पाया गया बिल रजिस्टर उपलब्ध नहीं मिलने से उक्त मेडिकल संचालक को हिदायत दी गई उक्त कार्यवाही के संबंध में प्रथक से प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी महोदय को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा जाएगा।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें