मदद,जागरूकता और अपनापन ही सेवादल की सेवा : सिंटू कटारे

मदद,जागरूकता और अपनापन ही सेवादल की सेवा : सिंटू कटारे

सागर। दुनिया कोरोनावायरस महामारी के रूप में आधुनिक काल के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रही है, इस महामारी के चलते बाजार में जबरदस्त आर्थिक मंदी भी है, जिसके चलते रोज मेहनत-मजदूरी कर पेट पालने वाले परिवार संकट झेल रहे है।
इन्ही परिवारों की मदद के लिये कांग्रेस सेवादल परिवार ने आज दूसरे दिन भी अपना सेवा अभियान जारी रखा जिसमें शहर की विभिन्न क्षेत्रों की मजदूर  परिवारों की 20 जरूरतमंद महिलाओं को आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट के पैकिट वितरित किये गये पैकिट में एक छोटे परिवार के लिये एक सप्ताह तक भरण-पोषण के लिये पर्याप्त राशन रहता है। 
इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि कमजोर और मजबूर तबके की मदद करना संवेदनशील समाज की पहचान है और जागरूकता और अपनापन ही सेवादल की इस  सेवा अभियान का मुख्यभाव है
सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियां जैसे स्वस्थता आदि का विशेष ध्यान रखते हुये सेवादल राशन वितरण कर रहा है। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,आदर्श यादव,विधाचरण गुप्ता,आकाश,अरविंद राजपूत, अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive