Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स में देरी पर नोटिस दे, यदि काम मे नही आया सुधार तो निर्माण एजेंसी को टर्मिनेट करे, ★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की समीक्षा


  
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स में देरी पर नोटिस दे, यदि काम मे नही आया सुधार तो निर्माण एजेंसी को टर्मिनेट करे,
★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की समीक्षा

सागर।  साग़र स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कराए जा रहे कई सेकड़ो करोड़ रुपये के निर्माण कार्यो में काम काज की गति धीमी होने और गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने का कारण जमकर आलोचना हो रही है । इसके चलते आज नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने भ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कामों की समीक्षा की।  जिसमें सांसद राजबहादुर सिंह,   विधायक शैलेन्द्र जैन मौजूद रहे।

इन प्रोजेक्ट्स की हुई समीक्षा

बैठक में मंत्री भूपेन्द्र सिंह  ने सभी वर्तमान प्रगतिशील प्रोजेक्ट्स मुख्यतः लेक साइड एलिवेटेड कॉरिडोर, स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम, स्मार्ट रोड कॉरिडोर, लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेक फ्रंट डेवलपमेंट, इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के लिए सिटी स्टेडियम एवं खेल परिसर मैदान का कार्य, यूनिवर्सिटी रोड पुनर्निर्माण कार्य सहित अन्य आदि की विस्तार से समीक्षा कर निर्देश दिए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


लेक साइड एलिवेटेड कॉरिडोर का टेंडर किया जा चुका है इसके लिए सर्वे कार्य जारी है इसकी प्रस्तुत ड्राइंग डिजाइन अनुसार चकराघाट से तीनमढ़िया तक लगभग एक किलोमीटर लम्बाई का 14 मीटर चौड़ा एलीवेटेड कॉरीडोर निर्माण किया जाना है। इसी प्रकार शहर के ऐंसे घनी आबादी वाले क्षेत्र जहां सड़को को चौड़ा नही किया जा सकता वहां सर्वे कार्य आदि करा कर फ्लाई ओवर बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार करें। इसके साथ ही ओल्ड आरटीओ परिसर में पीपीपी मोड पर कमर्शियल बिल्डिंग निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिये, यहां बनाए जा रहे इन्क्यूबेसन सेंटर बिल्डिंग निर्माण कार्यों सहित यूनिवर्सिटी रोड पुनर्निमाण कार्य एवं सिटी स्टेडियम निर्माण कार्यों की प्रगति को और तेजी से करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही स्टार्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम के साथ प्लांटेशन कराने के भी निर्देश दिये। 

साग़र झील: काम नही सुधरा तो कम्पनी टर्मिनेट होगी

लाखा बंजारा झील के महत्वपूर्ण कार्य डिसिल्टिंग, मोंगा बधान निर्माण एवं नाला टैपिंग को बारिस आने से पहले पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये।  लाखा बंजारा झील एवं स्मार्ट रोड कॉरीडोर सहित जिन प्रोजेक्ट्स का कार्य समयसीमा अनुसार विलम्ब से चल रहा है उन्हे एक माह में तेजी से कार्य प्रगति में सुधार कर निर्धारित कार्य को पूर्ण करने का नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। एक माह में संतोषजनक कार्य प्रगति न दिखने पर संबंधित ऐजेंसी को टर्मिनेट करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

ये रहे मौजूद
बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, सीएफओ  के पी श्रीवास्तव, सीएस श्री रजत गुप्ता, ईई  पूरनलाल अहिरवार, ईई  अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया, एई श्री पुष्पेन्द्र द्विवेदी, पीएमसी टीम लीडर  संजय केड़िया सहित विभिन्न प्रोजेक्ट्स संबंधित एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive