Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीडी उद्योगपति अनूप जैन पंचतत्व में विलीन

बीडी उद्योगपति अनूप जैन पंचतत्व में विलीन

सागर । प्रसिद्ध उद्योगपति एवं ढोलक बीड़ी फर्म के संचालक श्री अनूप जैन का सिकंदराबाद के  यशोदा अस्पताल में इलाज के दौरान कल निधन हो गया था।  दिवंगत अनूप जैन सागर से भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन तथा देवरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील जैन के चचेरे भाई थे। उनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को  नरयावली नाका मुक्तिधाम पर कोविड गाईड लाइन को ध्यान में रखते हुए सीमित उपस्थिति के साथ किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे भाई योगेश जैन व दोनों बेटियों अश्मिका व आशी जैन ने दी।
      बीड़ी उद्योगपति व समाजसेवी श्री जीवनलाल जैन के भतीजे तथा स्व प्रकाश चंद जैन के बड़े पुत्र दिवंगत अनूप जैन बेहद सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के रहे हैं। उनके दो भाई डॉ अभय व योगेश एवं  तथा पत्नी और 2 बेटियां हैं। 
 उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी पूर्व सांसद आनंद अहिरवार पूर्व महापौर अभय दरें जगन्नाथ गुरैया विक्रम सोनी मनीष चौबे रितेश मिश्रा  पप्पू गुप्ता सिंटू कटारे  नरेश यादव धर्मेंद्र खटीक हेमंत यादव बृजेश त्रिवेदी डॉ दशरथ मालवीय एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com