Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना को भगाना है, जांच जरूर कराना है : गोविंद सिंह राजपूत ★ कोरोना रथ पर सवार होकर कर रहे है मन्त्री आव्हान

कोरोना को भगाना है, जांच जरूर कराना है : गोविंद सिंह राजपूत

★ कोरोना रथ  पर सवार होकर कर रहे है मन्त्री आव्हान

साग़र। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को सागर जिले में गांव-गांव जाकर अपने रथ पर सवार होकर गांव वालों में यह जागृति लाने की कोशिश की है कि गांव का व्यक्ति मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हैं किल कोरोना अभियान के जरिए कोरोना बीमारी की जांच आवश्यक रूप से कराएं जांच को छुपाए नहीं और कोरोना की दवाइयां जो कि हमारी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा  बांटी जा रही हैं उनका अवश्य रूप से सेवन करें। उन्होंने सभी गांव के प्रमुख लोगों से निवेदन किया के सभी लोग इस समय गांव में कोरोना महाबीमारी के प्रति लोगों को सचेत करें। अगर वह बीमार है तो उन्हें होम आइसोलेशन करें और अधिक बीमार हैं तो उन्हें राहतगढ़ कोविड केयर सेंटर लाने में मदद करें। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत घर-घर सर्वे टीम पहुँच रही है। सर्दी-जुखाम और बुखार से पीड़ित मरीज अपने इन लक्षणों को छुपाये नहीं बल्कि बतायें, ताकि उनका समुचित इलाज किया जा सके, जिससे दवाइयों की किट उन्हें उपलब्ध कराई जा सके। श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें वैक्सीनेशन का सुरक्षा चक्र प्रदान किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में  45 वर्ष के लोगों को ठीक लग रहा है। जबकि 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष तक आयु वर्ग के युवाओं को भी ठीक लगाया जा रहा है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि वैज्ञानिक बताते हैं कि वैक्सीनेशन लगवाने के बाद कोरोना नहीं होगा, और यदि हुआ तो नुकसान नहीं पहुँचाएगा। उन्होंने कहा कि देश की दो कंपनियों को वैक्सीन आपूर्ति के लिए आदेश के साथ भारत सरकार के माध्यम से विदेशी कंपनियों से आपूर्ति के प्रयास किये जा रहे हैं।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive