Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोतवाली थाना की कार्यशैली से प्रभावित लकड़ी टाल मालिक ने कोविड मरीज के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त लकड़ियां देने की घोषणा की

कोतवाली थाना की कार्यशैली से प्रभावित लकड़ी टाल मालिक ने कोविड मरीज के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त लकड़ियां देने की घोषणा की


साग़र। कोरोना काल मे मदद के नए नए रूप देखने मिल रहे है। कोतवाली थाना क्षेत्र की सजगता और सख्ती से भीड़ भाड़ नियंत्रित करने और थाना प्रभारी नवल आर्य की मानवीयता देखकर एक लकड़ी टाल मालिक ने कोविड मरीजो के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त में लकड़ियां देने की घोषणा की है। टाल मालिक सरदार नरेंद्र सिंह अजमानी के अनुसार थाना प्रभारी जिस किसी के लिए अपनी मंजूरी देंगे उनको लकड़ियां उपलब्ध कराएंगे। 

कोरोना काल मे सबसे घने  बस्ती वाले क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आई है। इसका श्रेय कोतवाली थाना पुलिस के8 कार्यशैली को जाता है। थाना प्रभारी नवल आर्य क्षेत्र में लोगो को घर से वाहर नही निकलने और मास्क लगाने का संकल्प भी दिलाते है। वहो लोगो को राशन आदि उपलब्ध कराते है। इसी से प्रभावित होकर लोग कोरोना काल मे थाना के जरिये मदद के लिए सामने आ रहे है। 

लकड़ी के लिए सम्पर्क करें
मोबाइल नम्बर
श्री नवल आर्य ,थाना प्रभारी कोतवाली 
94254 48230

श्री नरेन्द्र सिंह अजमानी
8959383111
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive