जयंत मलैया को नोटिस , सिद्धार्थ मलैया समेत पांच मंडल अध्यक्ष भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित
भोपाल। दमोह उपचुनाव में भाजपा की करारी हार की गाज गिरना शुरू हो गई है। सबसे पहले पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया और उनका परिवार निशाना बना। पराजित भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह ने पराजय के बाद मतगणना स्थल पर ही पार्टी की भितरघात और जयंत मलैया के परिवार को हार का कारण बताया था। आज पार्टी हाईकमान ने एक्शन लिया।
भाजपा ने दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने दमोह जिले के अपने पांच मंडल अध्यक्षों और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। सिद्धार्थ मलैया पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे है।इनमे बांदकपुर मंडल अध्यक्ष अभिलाष हजारी, अभाना मंडल अध्यक्ष अजय सिंह,बांसा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, दीनदयाल मंडल अध्यक्ष दमोह सन्तोष रोहित है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार की गई इस कार्यवाही के साथ-साथ पूर्व विधायक श्री जयंत मलैया को भी दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें