कोविड मौत: हर एक से डेढ़ घण्टे में दो मौत मरीजों ने दम तोड़ा, एक दिन में 43 कई गई जान, 436 पॉजिटिव ★ 24 घण्टे में 436 पॉजिटिव, 43 मरीजों की मौत@ चैतन्य सोनी

कोविड मौत: हर एक से डेढ़ घण्टे में दो मौत मरीजों ने दम तोड़ा, एक दिन में 43 कई गई जान, 436 पॉजिटिव

★ 24 घण्टे में 436 पॉजिटिव,  43 मरीजों की मौत
★ एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें। 

★ नरयावली नाका, काकागंज मुक्तिधाम में 38 मृतकों का कोरोना गाइडलाइन से अंतिम संस्कार। 6 शव मर्चुरी में रखे। 

@ चैतन्य सोनी

सागर। कोरोना संक्रमण की भयावहता बढ़ती जा रही है। आंकड़े चौंकाने वाले हैं। बीते 24 घण्टे के दौरान हर एक से डेढ़ घण्टे में 2 मरीजों की मौत हुई है। अकेले BMC में ही कोविड अस्पताल में 39 मरीजों की जान निकल गई। जिला अस्पताल व निजी कोविड अस्पताल में 4 अन्य मरीजों की मौत हुई है। इधर देर रात से मंगलवार शाम तक 436 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं।

बीएमसी और नगर निगम से मिली जानकारी अनुसार सोमवार रात से मंगलवार शाम तक 43 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसमें 39 मृतक बीएमसी, 2 जिला अस्पताल व 2 मृतक निजी अस्पतालों में भर्ती थे। इसमें कथिततौर पर बीएमसी स्टाफ की लापरवाही बताई गई है। दरअसल बीते रोज से ही नया ड्यूटी रोस्टर लागू हुआ और धड़ाधड़ लाशें निकलना शुरू हो गया। सूत्रों की माने गंभीर मरीजों के इलाज में लापरवाही, अनदेखी भारी पड़ रही है। कॉलेज प्रबंधन व सीनियर डॉक्टर इस और से उदासीन  बना हुआ है। 

436 मरीज पॉजिटिव आये

जिले में बीती शाम से अभी तक 436 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं। वायरोलॉजी लैब प्रभारी सुमित रावत के अनुसार मंगलवार को दिनभर के 236 व बीती शाम बुलेटिन जारी होने के बाद देर रात तक 200 नए केस पॉजिटिव निकले रहे। 

कोरोना मृतक
- BMC- 39 मौत
- DH - 2 
- भाग्योदय- 1
- सूर्यकेयर- 1
-----------------------------
कुल मौत- 43
--------------

- नरयावली नाका मुक्तिधाम में- 20

- काकागंज मुक्तिधाम में- 18
- 6 शव BMC मर्चुरी में रखे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive