Editor: Vinod Arya | 94244 37885

18 से 44 आयु वर्ग के हितग्राही को स्लॉट बुकिंग सांय 5 से 6 के बीच

18 से 44 आयु वर्ग के हितग्राही को स्लॉट बुकिंग सांय 5 से 6 के बीच 

सागर । जिला टीकाकरण अधिकारी सागर डॉ एस.आर.रोशन ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग वालों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऑनलाईन बुकिंग सांय 5 से 6 के बीच में खुलेगी जिसमें स्लॉट खुलेगा। स्लॉट बुकिंग होने के बाद हितग्राही टीकाकरण केन्द्र पर ऑनलाईन पंजीयन का स्क्रीन शॉट प्रस्तुत करेंगे जिससे उनका टीकाकरण किया जावेगा। हितग्राही द्वारा ऑनलाईन पंजीयन होने के बाद उनके द्वारा चिन्हित किये गये केन्द्रों पर उन्ही व्यक्तियों का टीकाकरण किया जावेगा। टीकाकरण हेतु प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर 100 का लक्ष्य रखा गया है । जिनकी ऑनलाईन बुकिंग एक दिन पूर्व 11, 12, 14 मई को क्रमशा होगी उनका टीकाकरण 12, 13 एवं 15 मई को किया जावेगा।

SAGAR : देखे किन केंद्रों पर होगा 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से अधिक के पात्रों के टीकाकरण -



सभी टीकाकरण केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि लक्ष्य शत-प्रतिशत होना चाहिए सत्र के दौरान यदि हितग्राही शेष रह जाते है तो उन्हें फोन द्वारा सूचित कर टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराया जावे एवं केन्द्र पर अनावश्यक भीड़ न हो इसकी व्यवस्था की जाये।
कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। वैक्सीन पूर्ण सुरक्षित है, टीकाकरण से ही हम सब सुरक्षित होगे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive