Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साग़र पुलिस ने एक कार से पकड़ी 154 लीटर अवैध देशी शराब, आरोपी फरार

साग़र पुलिस ने एक कार से पकड़ी 154 लीटर अवैध देशी शराब, आरोपी फरार



साग़र। साग़र की बहेरिया पुलिस ने एक कार से 154 लीटर देशी अवैध शराब जब्त की है। जिसकी कीमत 70 हजाररूप्ये की आंकी गई है। 

पुलिस के मूताबिक पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह के निर्देशन में, अति.
पुलिस अधीक्षक सागर, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना बहेरिया पुलिस को रात्रि में  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क. एमपी 20 सीए 9055 से भारी मात्रा में अवैध शराब गढ़ाकोटा तरफ जाने वाली है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये।  थाना प्रभारी बहेरिया केनेतत्व में कार का इंतजार किया।  रात्रि करीब 2.20 बजे कार काफी तेज गति से निकली जिसे रोकने का प्रयास किया जो बगल से कट मारकर भाग निकली। 
जिसका पीछा किया तो ग्राम गुडा रोड पर गाडी को खडी करके अंधेरे का लाभ लेकर आरोपी भाग गया। कार की तलासी ली तो देशी शराब प्लेन की 14 पेटियां जिसमें कुल610 क्वार्टर भरी हुई एवं लाल मसाला शराब की 04 पेटियां जिनमें कुल 160 क्वॉर्टर भरे हुये थे। कुल देशी शराब 154 लीटर कीमती 70900  एवं कार कीमती पांच लाख रुपयों जो पुलिस द्वारा जप्त कर थाना लाई गई। थाना बहेरिया मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क. 168/21 धारा 34(2)
आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया जाकर विवेचना में लिया गया है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive