Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: मयंक केशरवानी हत्याकाण्ड: पुरानी रंजिश के चलते हुए वारदात , तीन गिरफ्तार ★ आरोपी पवन साहू ने मुख्य आरोपी का कर्जा माफ करने एक लाख देने का बात की थी

SAGAR: मयंक केशरवानी हत्याकाण्ड: पुरानी रंजिश के चलते हुए वारदात , तीन गिरफ्तार
★ आरोपी पवन साहू ने मुख्य आरोपी का कर्जा माफ करने एक लाख देने  का बात की थी


सागर ।  साग़र ने पुलिस ने  केंट थाना  क्षेत्र में हुए मयंक केशरवानी की हुई अंधी कत्ल का का  24 घण्टों में खुलासा कर लिया है। इसमे आरोपी पवन साहू ने मुख्य आरोपी जावेद का कर्जा माफ करने और एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने इसमे तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के मूताबिक 24 अप्रैल को  फरियादी राजेन्द्र पिता गनेश रैकवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरखेरा खुमान सागर ने थाना पर जरिये दूरभाष पर सूचना दिया कि, गढ़पहरा के पाससरवई टोरी मार्ग रोड के किनारे झाडियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसकी सूचना जरिये दूरभाष के जिले के थानो को दी गई जो घटना स्थल पर अज्ञात मृतक के शव की पहचान उसके परिजनो व्दारा मयंक उर्फ बाबा पिता दर्शन केशरवानी उम्र 28 साल निवासी भीतर वाजार जवाहरगंज वार्ड थाना कोतवाली जिला सागर के रूप में की गई ।  घटना स्थल पर जाँच कर मृतक मयंक केशरवानी के शव का जिला अस्पताल सागर में पीएम कराया गया । पी०एम० रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृतक मंयक केशरवानी उम्र 28 साल के सिर में एवं चहरे पर आयी, चोटों के कारण मृत्यु होना लेख किया गया । 

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध  धारा 302  का मामला पंजीवध्द कर विवेचना मै लिया गया।  पुलिस अधीक्षक अतुल सिह, अति.पुलिस अधीक्षक ,नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना केंट समरजीत सिंह के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठन किया गया ।
विवेचना के दौरान मुखविर एवं तकनीकि साक्ष्य के आधार पर आरोपी जावेद पिता अवुल हसन उम्र 32 साल निवासी मोमीनपुरा थाना केन्ट सागर, आदिल पिता वरकतउल्ला उम्र 26 साल निवासी गुरू गोविंद सिह वार्ड केन्ट सागर पवन उर्फ टोनी साहू पिता श्री नाथूराम उम्र 47 साल निवासी भीतर वाजार जवाहरगंज वार्ड थाना कोतवाली सागर को अभिरक्षा मे लेकर बारीकी से प्रथक-प्रथक पूछताछ की गई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह

थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ पर  पता चला कि 
पवन उर्फ टोनी साहू का और मयंक केशरवानी के बीच पुराना विवाद था। मयंक ने टोनी के साथ मारपीट की थी। जिस पर 307 का मामला दर्ज हुआ। मयंक जेल से रिहा होने के बाद पवन साहू टोनी को आये दिन गाली गलौच करता था और मानसिक रूप से टार्चर करता था। इससे परेशान होकर पवन साहू ने हत्या की योजना बनाई।  मुख्य आरोपी जावेद के ऊपर पवन साहू का कर्जा था। पवन ने जावेद का कर्जा माफ करने और एक लाख देने की बात कही। 
पुलिस के अनुसार आरोपी जावेद पिता अवुल हसन उम्र 32 साल निवासी मोमीनपुरा थाना केन्ट सागर ने बताया कि पूर्व नियोजित योजना के अनुसार जिसमें आरोपी पवन उर्फ टोनी साहू पिता श्री नाथूराम उम्र 47 साल निवासी भीतर वाजार जवाहरगंज वार्ड थाना कोतवाली सागर व्दारा आरोपी जावेद को दिये गये कर्ज न चुका पाने एव अलग से 1,00,000/ रूपये देने का वादा करने कहने पर से आरोपी जावेद व्दारा मयंक केशरवानी की हत्या की योजना तैयार की गई। इस कार्य को अंजाम देने के लिये आरोपी आदिल पिता वरकतउल्ला उम्र 26 साल निवासी गुरूगोवीन्द सिह वार्ड केन्ट सागर को अपने साथ हत्या करने मै शामिल किया।
आरोपी रात्रि में मृतक मयंक उर्फ बावा को पार्टी देने की कहकर अपने साथ कार क्रमाक एमपी 05 सीए-4916 से ले जाकर फोर लाईन पर शराब पिलाई। इसके बाद  मृतक मयंक केशरवानी को गढ़पहरा के मंदिर के आगे सिरवई टौरी रोड लाल घाटी जंगल में ले जाकर मयंक केशरवानी की पत्थर से हत्या करना एव हत्या करने के बाद मृतक मयंक केशरवानी के शव की पहचान न हो सके इसलिये मयंक के चेहरे पर पत्थर पटकना, मृतक के जेव मे रखे आधार कार्ड पेन कार्ड अपने साथ ले आना वताया। पुलिस ने  24 घण्टो के अंदर दस्तयाव उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  
आरोपीगणों कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरव एक कार क्रमाक एम पी 05 सीए -4916 मोवाईल फोन 04 मृतक मयंक केशरवानी का आधार कार्ड एव पेन कार्ड घटना मै प्रयुक्त पत्थर कपडे आदि जप्त किये गये है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive