SAGAR : बेकाबू कोरोना, 218 नए केस मिले, 9 हुए डिस्चार्ज, दो की मौत

SAGAR : बेकाबू कोरोना,  218   नए केस मिले, 9 हुए डिस्चार्ज, दो की मौत
 

सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। आज  मंगलवार को 218 मरीज संक्रमित निकले। अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा कोरोना संक्रमण का है। वहीं 9 मरीज सवस्घ्य होकर घर गए।  साग़र के दो  लोगो की मौत हो गई। 

सागर में कोरोना विस्फोट हुआ है। बीएमसी ने आज 218 नए केस डिक्लेयर किये हैं। यह एक दिन में अब तक कि सबसे अधिक संख्या बताई जा रही है।  नए केस को मिलाकर अब 7223 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अधिकृत रूप से अब तक 161 की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। 

कोरोना अपडेट:
- आज सामने आए मरीज-218
- अब तक कुल मरीज- 7223
- कोरोना से अधिकृत मौत- 161
- स्वस्थ हुए मरीज- 6555
 


कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर
87 लोगों को भेजा गया खुली जेल

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा केंद्रीय जेल परिसर प्रशिक्षण केंद्र में खुली जेल प्रारंभ की गई है । जिसमें कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने एवं अनावश्यक शहर में घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई कर खुली जेल भेजा जा रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को सागर शहर एवं उप नगरीय मकरोनिया में सख्ती पूर्वक कार्रवाई करते हुए 87 लोगों पर धारा 151 की कार्रवाई करते हुए खुली जेल भेजा गया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive