Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : जिला अस्पताल के में 1800 रू में करा सकेंगे लंग्स का सी टी स्कैन

SAGAR : जिला अस्पताल के में 1800 रू में करा सकेंगे लंग्स का सी टी स्कैन


सागर । कोविड - 19 संक्रमण की रोकथामध्बचाव हेतु जिला चिकित्सालय तिली सागर में की गई व्यवस्थाओं का जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने कोरोना मरीजों हेतु उपलब्ध आईसीयू, एसडीयू बेड्स की संख्या, ऑक्सीजन एवं आवश्यक मेडिसिन्स की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। पश्चात जिला चिकित्सालय के महिला मेडिसिन वार्ड एवं पुरुष मेडिसिन वार्ड का निरीक्षण कर दोनों वार्डों के मरीजों को पुरुष मेडिसिन वार्ड में बेड्स की संख्या बढ़ा कर सिफ्ट करने हेतु निर्देशित किया एवं  महिला मेडिसिन वार्ड को पूरी तरह सेपरेट कर 30 बेड का कोरोना वार्ड बनाएं जहाँ कोरोना मरीजों हेतु अलग से आने जाने हेतु रास्ता हो। इसके साथ ही 8 प्राइवेट रूम्स को भी शीघ्र तैयार कराने के निर्देश दिए। जिससे बढ़ते कोरोना मरीजों के इलाज हेतु बेड्स की उपलब्धता सुनिश्चित  की जा सके।
इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में एमआरआई सीटीस्कैन हेतु उपलब्ध अत्याधुनिक 16 स्लाइस हाई रिवोल्युशन मशीन द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती ओपीडी, आईपीडी मरीजों की सीटी एचआरसीटी चैस्ट जाँच(लंग्स सीटी स्कैन से इन्फेक्शन की जाँच) मात्र रूपये 933ध्- में एवं शाम 7 बजे से रात्री 10 बजे तक अन्य बाहरी मरीजों की रुपये 1800ध्- में सीटी एचआरसीटी चैस्ट जाँच(लंग्स सीटी स्कैन से इन्फेक्शन की जाँच) की जा सकेगी।
इसके पश्चात बीड़ी अस्पताल में बनाये गये कोरोना आइसोलेसन सेंटर का भी निरीक्षण कर यहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व दवाइयां, साफ-सफाई, खाना-पानी, स्टॉफ आदि का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया।
नवोदय विद्यालय के 67 कमरों में 134 बेडो के बनाये गये आइसोलेसन सेंटर का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान आयुक्त नगर पालिक निगम श्री आर पी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सी एल वर्मा, एसडीएम श्री पवन वारिया, सीएमऐचो श्री सुरेश बौद्ध, उपायुक्त श्री प्रणय कमल खरे आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


जिला चिकित्सालय में 18 सौ रुपए में होगी सीटी स्कैन : 
कलेक्टर श्री सिंह

सागर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला चिकित्सालय में स्थापित सीटी स्कैन मशीन के माध्यम से अब जिले वासियों को 18 सो रुपए में सीटी स्कैन कराने की सुविधा प्रदान की गई है ।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि अभी निजी लेब में  रूपये 3000 में सीटी स्कैन की जाती है किंतु अब जिला चिकित्सालय में रूपये 1800 में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में एमआरआई सीटीस्कैन हेतु उपलब्ध अत्याधुनिक 16 स्लाइस हाई रिवोल्युशन मशीन द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती ओपीडी, आईपीडी मरीजों की सीटी एचआरसीटी चैस्ट जाँच(लंग्स सीटी स्कैन से इन्फेक्शन की जाँच) मात्र रूपये 933 में एवं शाम 7 बजे से रात्री 10 बजे तक अन्य बाहरी मरीजों की रुपये 1800 में सीटी एचआरसीटी चैस्ट जाँच(लंग्स सीटी स्कैन से इन्फेक्शन की जाँच) की जा सकेगी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive