Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : कोरोना लहर 168 नए केस मिले, 11 हुए डिस्चार्ज, कलेक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई

SAGAR : कोरोना लहर 168  नए केस मिले, 11 हुए डिस्चार्ज,
कलेक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई


सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। आज बुधवार को 168 मरीज संक्रमित निकले। वहीं 11 मरीज सवस्घ्य होकर घर गए। उधर कलेक्टर दीपक सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वे काम पर वापिस लौटे। 

बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ सुमित रावत के अनुसार आज बुधवार को  168 नए केस डिक्लेयर किये हैं।  नए केस को मिलाकर अब 7391 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अधिकृत रूप से अब तक 161 की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। 

कोरोना अपडेट:
- आज सामने आए मरीज-168
- अब तक कुल मरीज- 7391
- कोरोना से अधिकृत मौत- 161
- स्वस्थ हुए मरीज- 6566
 

कलेक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अपनी कोरोना जांच निगेटिव आने पर पुनः कार्यभार संभाल लिया है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले उनके पिताजी एवं बेटे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वयं को होम क्वारंटाइन कर लिया था और वर्कफ्राम होम कर रहे थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive