Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : लॉक डाउन के दूसरे दिन कोरोना विस्फोट, 165 कोरोना पाजिटिव केस निकले

SAGAR : लॉक डाउन के दूसरे दिन कोरोना विस्फोट, 165 कोरोना पाजिटिव केस  निकले


सागर।  जिले में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। रविवार को लॉक डाउन का दूसरा दिन था, और 165 नए केस के साथ कोरोना विस्फोट हुआ। अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा कोरोना संक्रमण का है। 
वहीं 9 मरीज सवस्घ्य होकर घर गए।  

सागर में कोरोना विस्फोट हुआ है। बीएमसी ने आज 165 नए केस डिक्लेयर किये हैं। यह एक दिन में अब तक कि सबसे अधिक संख्या बताई जा रही है।  नए केस को मिलाकर अब 6879 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अधिकृत रूप से अब तक 158 की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना ने रफातर पकड़ी है। 

कोरोना अपडेट:
- आज सामने आए मरीज-165
- अब तक कुल मरीज- 6879
- कोरोना से अधिकृत मौत- 158
- स्वस्थ हुए मरीज- 6043

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु 
व्यक्तियों को
जागरूक किया जा रहा

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देश पर संपूर्ण जिले में जन-जागरण हेतु स्पीकर माइक के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु व्यक्तियों को जागरूक किया जा रहा है।
उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया में नायब तहसीलदार सुश्री सोनम पांडे द्वारा संपूर्ण उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया  में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। सुश्री पांडे ने बताया कि  रविवार को संत रविदास भवन नगर पालिका मकरोनिया में वैक्सीनेशन प्रारंभ कराया गया। नगर पालिका क्षेत्र में जन जागरूकता हेतु अनाउंसमेंट की व्यवस्था करवाई गई।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive