SAGAR : एक ही परिवार में ड्राईवर सहित 15 सदस्य निकले कोरोना पाजिटिव

SAGAR : एक ही परिवार में ड्राईवर सहित 15 सदस्य निकले कोरोना पाजिटिव 

★ प्रशासन पहुचा घर,सतर्क रहने की दी सलाह, सभी आईसोलेट , परिवार में है 25 सदस्य है 



सागर। कोरोना का कहर पूरे परिवार को चपेट में ले रहा है। सागर जिले के एक गांव के एक परिवार में ड्राईवर सहित 15 लोगो के एक साथ संक्रमित हो गए। इसकी खबर लगते ही प्रशासन सकते में आ गया। तत्काल नायब तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुचा। 

साग़र जिले की जरुवाखेड़ा चौकी अंतर्गत मूडरा ग्राम मैं एक राजपूत परिवार में
एक ड्राईवर समेत 15 सदस्यों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है । सभी को आईसोलेट कर दिया। परिवार में 25 सदस्य है। महिलाये ,बच्चे और बुजुर्ग सभी संक्रमित हुए है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


नायाब तहसीलद्वार  जैन ने  बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन से पता चला कि जरूवाखेड़ा मूडरा ग्राम में एक परिवार में 25 लोग हैं जहां 27 अप्रैल को ड्राइवर सहित एक ही परिवार के 15 लोगों की कोरोंना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी लगते ही  नायाव तहसीलद्वार सहित स्वस्थ कर्मी उन के परिवार से मिले और सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया,वही स्वस्थ विभाग की टीम मे घर पर पर्चा चस्पा किया और दवाईया दी, और सभी को घर में ही रहने मार्क्स लगाने एवं बार-बार हाथों को साबुन से धोने की सलाह दी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive