Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आत्मबल से जीतें ये जंग- कोरोना फाईटर अनिल चौबे

आत्मबल से जीतें ये जंग- कोरोना फाईटर  अनिल चौबे

सागर । कोरोना संक्रमण से बचें जरूर किंतु अपने आत्मबल से इसे भी जीता जा सकता है यह कहना है श्री अनिल चैबे जो विगत दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद सागर के निजी चिकित्सालय में भर्ती हुए और वहां ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहे।
श्री चैबे ने बताया कि ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरने से वे कमजोर महसूस कर रहे थे। परंतु, उन्होंने ठीक होने का जज्बे और आत्मबल को निरंतर बनाए रखा और निजी चिकित्सालय से छुट्टी करा कर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आ गये। यहाँ, मेडिकल कॉलेज के डॉ मनीष जैन ने उनका उत्साह वर्धन करते हुए लगातार इलाज किया। डॉ मनीष जैन के इलाज एवं श्री चैबे के हैसले से आज वे कोरोना की जंग जीतकर अपनी साधारण जिंदगी में वापस लौट पाए।
श्री अनिल चैबे ने लोगों से अपील की है कि सभी व्यक्ति शासन की कोविड गाइडलाइन और प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत पालन करें और यदि इसके बाद भी कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है तो वह अपना आत्मबल और मनोबल बनाए रखे साथ ही डॉक्टरों की सलाह के साथ-साथ पोषण युक्त खाना खाएँ। अंत में कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे।   

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
       
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive