Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शास. पाली क्लीनिक के वैक्सीनेशन स्थल पर सेवादल ने संभाली व्यवस्थायें

शास. पाली क्लीनिक के वैक्सीनेशन स्थल पर सेवादल ने संभाली व्यवस्थायें


सागर।  शास.पाली क्लीनिक बडा बाजार में वैक्सीन के लगवाने के लिये सुबह से ही अत्याधिक भीड-भाड होने के कारण कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और उनकी टीम ने दिन भर वहां की व्यवस्थाओं को संभाला।
लोगो के लिये पीने के पानी,मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था की।
लोगों की लाईन सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान मे रखकर लगवायी।
वृद्धों को घर से लाकर वैक्सीन लगवाकर घर तक छोडने की व्यवस्था सेवादल सदस्यों ने की।दिन भर में करीब 300 लोगों को वैक्सीन का लाभ दिलाया।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव,राकेश गुप्ता,नीतेश पनया,विधाचरण,मोंटी साहू आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive