आईपीएल का सट्टा खिलाने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया , साग़र से लेकर हरियाणा दिल्ली तक जुड़े तार, बेबसाईट्स के जरिये दिल्ली से खिला रहे थे सट्टा

आईपीएल का सट्टा खिलाने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया , साग़र से लेकर हरियाणा दिल्ली तक जुड़े तार, बेबसाईट्स के जरिये दिल्ली से खिला रहे थे सट्टा



साग़र। आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा इन दिनों तेजी से खिलाया जा रहा है। पुलिस की भूमिका पर भी सन्देह  बना है। सागर के पुराने खिलाड़ी फिर मैदान में है। इस दफा पकड़े सट्टा में इनको भी पकड़ा गया है। सट्टा खिलाने वाली वेबसाईट्स की आईडी लेकर इसे खिलाया जा रहा था। 

थाना मोतीनगर पुलिस ने  आई.पी.एल. क्रिकेट मैच 14 अप्रैल को आरोपी रिजवान कुरैशी को आई.पी.एल. मैच में मोबाइल के जरिये सट्टा लगाने की सूचना पर तस्दीक कर गिरफ्तार कर धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
थी। पूछताछ पर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच सट्टा के नेटवर्क जो कि विभिन्न
वेबसाइट 

से आनलाइन ID's खरीदकर  कर
उन्हे स्वयं व अपने अधिनस्थों से मोबाइल फोन, लेपटॉप के जरिये चलवाकर
रूपये पैसों का दाव लगाकर ऑनलाइन सागर शहर से बाहर दिल्ली में रहकर खिलाया जा रहा था। सागर में आई.पी.एल. का सट्टा संचालित करने वाले हरियाणा, राजस्थान, मंदसौर के नेटवर्क की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके संबंध में सर्वप्रथम सागर में ही इसके जगह जगह के नेटवर्क, व्यक्तियों एवं अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। एवं दिल्ली में इसके संचालन के केन्द्रीय स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद रेड कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में पूर्व में क्रिकेट सट्टा में गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों से दिल्ली एवं अन्य राज्यों में सागर के लोगो द्वारा क्रिकेट सट्टा के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर उन जगह तक अपने मुखबिरों से पुख्ता जानकारी कराई जाकर विशेष टीम गठित कर दिल्ली स्थित द्वारिका नगर में एक फ्लैट पर छापा मार कार्यवाही की जाकर क्रिकेट सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। यहां बता दे साग़र के सटोरिया बंग्लादेश तक मे पकड़े गए है 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


आरोपीगण से पूछताछ पर पाया गया कि सागर के ही आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के सटोरियों के साथ मिलकर अन्य राज्यों के लोगो के द्वारा आनलाइन सट्टा का संचालन परसेंटेज पर ID's वितरित कर रूपये पैसो का दाव लगाकर किया जाता है। इनके पास से 21 एनरायड मोबाइल फोन, आई फोन, दो एपल और लेनोवा के लेपटॉप , वायफाय मोडेम और सट्टे के लिखापढ़ी के रजिस्टर आदि जब्त किए है। 

ये पकड़े गए  आरोपी
★ बादल उर्फ मोंटू जैन पिता अरविंद जैन उम- 27 वर्ष नि. वर्धमान कालोनी सागर म.प्र.

★ कैलाश पिता लीलाराम छावडा उम- 30 वर्ष नि. सभाष नगर सागर म.प्र.

★ मोहित पिता सतीश लालवानी उम- 27 वर्ष नि. सुभाष नगर सागर म.प्र.

★ दीपक पिता सफरमल कोटवानी उम- 31 वर्ष नि. सुभाष नगर सागर म.प्र.

★ सरोमित्र उर्फ बबलू चौहान पिता रामपाल सिहं 6 चौहान उम- 37 वर्ष नि. ग्राम रतेरा थाना भुवानी हरियाणा

★ नितेश कुमार पिता पाले राम उम- 29 वर्ष नि. छोतूराम चौक थाना चांदनीवाल पानीपत हरियाणा
★ सुदर्शन पिता रविन्द्र कुमार उम- 25 वर्ष नि. रेवाडी थाना खौड जिला रेवाडी हरियाणा

★ अलीन हुसैन पिता जऊर खान उम- 29 वर्ष नि. अलवर थाना एन.ई.बी. राजस्थान
★  वसीम अकरम पिता दिलावर खान उम- 22 वर्ष  नि. वेयरलाका दिल्ली रोड अलवर राजस्थान
★  रुद्रांश तिवारी पिता गोपाल तिवारी उम- 21 वर्ष नि. पशुपति नाथ मंदिर थाना नयाबाद जिला मंदसौर,  म.प्र.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive