Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लाखा बंजारा झील की मिट्टी ले जा सकेंगे नागरिक

लाखा बंजारा झील की मिट्टी ले जा सकेंगे नागरिक

सागर । स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में झील की डिसिल्टिंग का कार्य किया जा रहा है । डिसिल्टिंग से निकलने वाली मिट्टी के संदर्भ में सूचित किया गया है कि मिट्टी प्राप्त करने हेतु नागरिक अपने वाहन की जानकारी ( वाहन रजिस्ट्रेशन एवं ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी ) एवं चाही गई मिट्टी की मात्रा के साथ आवेदन संजय ड्राइव स्थित लेक एजेंसी अस्वथ इन्फ्राटेक के कार्यालय अथवा ईमेल आईडी lakerejuvenationsagar@gmail.com में जमा कर झील के चिन्हित स्थल से 10 अपै्रल उपरांत मुफ्त मिट्टी प्राप्त कर सकते है ।  नागरिक स्वयं वाहनों की व्यवस्था कर मिट्टी ले जायेंगे। केवल वाहनों में मिट्टी लोडिंग का कार्य लेक एजेंसी द्वारा किया जायेगा ।    


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
   
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive