Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एक राष्ट्र एक लाइब्रेरी के रूप में शैक्षणिक पोर्टल लोकप्रिय: डॉ संजीव सराफ


एक राष्ट्र एक लाइब्रेरी के रूप में  शैक्षणिक पोर्टल लोकप्रिय: डॉ संजीव सराफ


साग़र । शासकीय कन्या स्वशासी उत्कृष्टता महाविद्यालय में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के तकनीकी सहयोग एवं कौशल विकास नवाचार एवं शैक्षणिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के तत्वाधान में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया विषय पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डिप्टी लाइब्रेरियन डॉक्टर संजीव सराफ एवं डाक्टर रामकुमार दांगी द्वारा व्याख्यान दिया गया । डॉक्टर सराफ ने बताया कि एक राष्ट्र एक लाइब्रेरी के रूप में यह शैक्षणिक पोर्टल बहुत लोकप्रिय है तथा इसके माध्यम से आप लाइब्रेरी को अपनी जेब में रख सकते हैं इसकी महत्ता कोविड़ काल में और अधिक बढ़ जाती है तथा इसमें 6 करोड़ 46 लाख से ज्यादा आइटम्स निशुल्क उपलब्ध हैं जो कि 24 घंटे सातों दिन अपनी सेवाएं देती है इसको भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर द्वारा संचालित किया जाता है तथा इसमें 10 भारतीय भाषाएं एवं अंग्रेजी भाषा की पाठ्य सामग्री को सिंगल विंडो के माध्यम से कम समय में प्राप्त किया जा सकता है ।डॉक्टर दांगी ने बताया कि इस में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पाठक को ज्यादा पाठ्य सामग्री प्राप्त होती है रजिस्ट्रेशन हेतु इसकी वेबसाइट पर या गूगल प्ले स्टोर में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया एप पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है इसमें नर्सरी से लेकर जीवन काल तक के वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित पाठ्य सामग्री उपलब्ध है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


प्राचार्य डाक्टर बी डी अहिरवार के निर्देशन में एवं अतिरिक्त संचालक कार्यालय के विशेष अधिकारी  डाक्टर शैलेष आचार्य और लाइब्रेरी प्रभारी  डाक्टर भावना यादव के संयोजन में व्याख्यान संपन्न हुआ प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ रश्मि दुबे ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन राखी खटीक एवं प्रगति बिलथरिया  नेकिया इस अवसर पर डॉ पद्मा अचार्य डॉक्टर नरेन्द सिंह ठाकुर डॉक्टर अरविंद बोहरे नीरज मिश्रा का विशेष सहयोग रहा ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive