सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा, काम की गति बढाने के निर्देश
जिला कलेक्टर श्री सिंह ने स्मार्ट सिटी के अंडर टेंडरिंग व प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक ली
सागर। स्मार्ट सिटी कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी श्री दीपक सिंह ने सागर स्मार्ट सिटी अंतर्गत अंडर टेंडरिंग, अंडर डीपीआर, आरएफपी स्टेज एवं प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की विस्तार से समीक्षा कर निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा की सभी स्तर के प्रोजेक्ट्स की एक टाइमलाइन तैयार कराएं और टाइम लाईन अनुसार कार्य प्रगति की समीक्षा व मॉनिटरिंग मुख्य कार्यपालन अधिकारी करें। मल्टी लेविल पार्किंग शहर के लिए महत्वपूर्ण व अत्यावश्यक प्रोजेक्ट है इसके अंतर्गत जिला अस्पताल, ओल्ड आरटीओ कैम्पस एवं मोतीनगर के पास इस प्रोजेक्ट पर कार्य योजना तैयार करें। स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत स्मार्ट फीचर्स सहित सड़कों का निर्माण करें, साथ ही प्लेसमेकिंग अंतर्गत व्य्वस्थित व सुंदर स्ट्रीट प्लानिंग करें। प्लेसमेकिंग कार्य के साथ चार्जिंग पॉइंट, स्ट्रीट चेयर आदि की व्यवस्था की जाए। साथ ही बस टर्मिनल के साथ ही शहर में व्यवस्थित ओटो स्टैंड तैयार किए जाएं। कटरा यातायात चैकी के पुनर्निर्माण हेतु योजना तैयार करें। सीएम राइज स्कूल निर्माण हेतु स्कूल प्रिंसिपल, जिला शिक्षा अधिकारी, जनभागीदारी समिति एवं जन प्रतिनिधियों से बात करें। सोलर पवार हेतु रूफ टॉप एवं ग्राउंड मोल्ड दोनों पर कार्य करें, राजघाट में चिन्हित जमीन पर बड़ा सोलर प्लांट स्थापित करें। साथ ही शहर के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की बिल्डिंगों का भी पुनर्विकास कर स्मार्ट स्कूलों में बदलें इनकी जियो टेंगिग आदि करें। शहर में सिटीजन इन्फॉर्मेशन सेंटर स्थापित करें। पुराने तहसीली परिसर में बिल्डिंगो का निर्माण करें जिनमे शहर के विभिन्न स्थलों पर बने जिला मुख्यालय एवं संभागीय मुख्यालयों के कार्यालय सिफ्ट किये जा सकें। जिससे आमजन को एक ही स्थल पर विभिन्न विभागों की सुविधाएं मिल सकें। किसी भी कार्य हेतु लोगों को भटकना न पड़े। इसके अलावा कमर्शियल काम्प्लेक्स, फिटनेस एंड वैलनेस सेंटर प्लांटोरियम, साइंस म्यूजियम, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग, ग्राउंड वॉटर रिचार्ज पिट आदि पर भी चर्चा की गई।
बैठक में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर पी अहिरवार (वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा), स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, स्मार्ट सिटी सीए श्रीमति आकांछा जुनेजा, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चैरसिया, पीएमसी टीएल श्री संजय केड़िया, पीएमसी एक्सपर्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
सागर । लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेंट, स्मार्ट रोड काॅरीडोर एवं स्टाॅर्म वाॅटर एंड ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्टों के प्रगतिशील कार्यों की नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में संबंधित अधिकारीयों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली।
विधायक श्री जैन ने लेक ऐजेंसी के अधिकारियों से अब तक हुए झील के डीसिल्टिंग, नाला टैपिंग, मोंगाबधान निर्माण के साथ ही बेस्ट वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं इंवेकमेंट स्टोन पिचिंग आदि आगामी कार्यो की विस्तार से जानकारी ली एवं कार्यगति बढ़ाने हेतु निर्देश दिए। किसी भी कारण से झील के निर्माणकार्य में रुकावट न आये यदि कोई समस्या हो तो तत्काल हमें सूचित करें। इंवेकमेंट बनाने हेतु झील के चारो ओर लगभग तीन लेयर में कार्य होना है अतः इस कार्य को भी शीघ्र प्रारंभ करायें, जिससे आगामी बारिस पूर्व जलभराव स्तर तक इंवेकमेंट का कार्य पूर्ण किया जा सके। स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए कार्यगति बढ़ाने व (एसआर-2) तिली चैराहे से सिविल लाइन तक स्मार्ट रोड के संपूर्ण कार्य को 31 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। स्टाॅर्म वाॅटर एंड ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट की विस्तार से समीक्षा कर सराहना की एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की बड़े अथवा मंझोले नालों की मास्टर प्लान में अंकित जमीन को चिन्हित कर अतिक्रमण हटायें। एक इंच भी अतिक्रमण नही छोड़ना है यह अतिक्रमण हटा कर नाला निर्माण के साथ सुंदर प्लांटेशन कर ग्रीन काॅरीडोर बनाएं।
निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री अहिरवार ने लाखा बंजारा झील कंपनी अस्वथ इंफ्राटेक के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की आवश्ययक मेनपावर को साईट पर उपस्थित करें। अपने डिजाइनर को साईट पर सदैव उपस्थित रखें एवं वर्तमान कार्यों के साथ ही आगामी कार्यों जैसे घाट निर्माण, पार्क निर्माण, लाखा बंजारा की मूर्ति एवं फाउंटेन आदि की इंजीनियरिंग संबंधित सारी ड्राइंग डिजाइन विस्त्रित जानकारी सहित कार्यालय में शीघ्र जमा करें, जिससे इनकी समीक्षा व जांच पश्चात तेजी से कार्य किया जा सके और जन भावनाओं से जुड़ी झील का कार्य समय सीमा में पूर्ण हो। स्मार्ट रोड की समीक्षा कर कहा की स्मार्ट रोड अंतर्गत आने वाली बाउंड्री वाॅलों को अंदर की तरफ नई बाउंड्री वाॅल बनाते हुए हटाते जाएं व कार्यगति को बढ़ायें।
सीईओ श्री सिंह ने समीक्षा दौरान मोंगाबधान निर्माण कार्य, नाला टैपिंग पाइप सहित अन्य मटेरियल आदि की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश अस्वथ इन्फ्राटेक के अधिकारीयों को दिये। हमें झील प्रोजेक्ट को समय सीमा के अंदर पूर्ण करना है। स्मार्ट रोड की समीक्षा करते हुए संबंधित एजेंसी को मशीने व मेनपावर बढ़ाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट श्री सी एल वर्मा, उपायुक्त श्री प्रणय कमल खरे, स्मार्ट सिटी ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, एई श्री प्रियांश दुबे, एसई श्री गुल्शन देशमुख, एई श्री पुष्पेंद्र द्विवेदी, पीएमसी एक्सपर्ट सहित संबंधित एजेंसीयों के अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक श्री जैन ने लेक ऐजेंसी के अधिकारियों से अब तक हुए झील के डीसिल्टिंग, नाला टैपिंग, मोंगाबधान निर्माण के साथ ही बेस्ट वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं इंवेकमेंट स्टोन पिचिंग आदि आगामी कार्यो की विस्तार से जानकारी ली एवं कार्यगति बढ़ाने हेतु निर्देश दिए। किसी भी कारण से झील के निर्माणकार्य में रुकावट न आये यदि कोई समस्या हो तो तत्काल हमें सूचित करें। इंवेकमेंट बनाने हेतु झील के चारो ओर लगभग तीन लेयर में कार्य होना है अतः इस कार्य को भी शीघ्र प्रारंभ करायें, जिससे आगामी बारिस पूर्व जलभराव स्तर तक इंवेकमेंट का कार्य पूर्ण किया जा सके। स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए कार्यगति बढ़ाने व (एसआर-2) तिली चैराहे से सिविल लाइन तक स्मार्ट रोड के संपूर्ण कार्य को 31 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। स्टाॅर्म वाॅटर एंड ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट की विस्तार से समीक्षा कर सराहना की एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की बड़े अथवा मंझोले नालों की मास्टर प्लान में अंकित जमीन को चिन्हित कर अतिक्रमण हटायें। एक इंच भी अतिक्रमण नही छोड़ना है यह अतिक्रमण हटा कर नाला निर्माण के साथ सुंदर प्लांटेशन कर ग्रीन काॅरीडोर बनाएं।
निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री अहिरवार ने लाखा बंजारा झील कंपनी अस्वथ इंफ्राटेक के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की आवश्ययक मेनपावर को साईट पर उपस्थित करें। अपने डिजाइनर को साईट पर सदैव उपस्थित रखें एवं वर्तमान कार्यों के साथ ही आगामी कार्यों जैसे घाट निर्माण, पार्क निर्माण, लाखा बंजारा की मूर्ति एवं फाउंटेन आदि की इंजीनियरिंग संबंधित सारी ड्राइंग डिजाइन विस्त्रित जानकारी सहित कार्यालय में शीघ्र जमा करें, जिससे इनकी समीक्षा व जांच पश्चात तेजी से कार्य किया जा सके और जन भावनाओं से जुड़ी झील का कार्य समय सीमा में पूर्ण हो। स्मार्ट रोड की समीक्षा कर कहा की स्मार्ट रोड अंतर्गत आने वाली बाउंड्री वाॅलों को अंदर की तरफ नई बाउंड्री वाॅल बनाते हुए हटाते जाएं व कार्यगति को बढ़ायें।
सीईओ श्री सिंह ने समीक्षा दौरान मोंगाबधान निर्माण कार्य, नाला टैपिंग पाइप सहित अन्य मटेरियल आदि की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश अस्वथ इन्फ्राटेक के अधिकारीयों को दिये। हमें झील प्रोजेक्ट को समय सीमा के अंदर पूर्ण करना है। स्मार्ट रोड की समीक्षा करते हुए संबंधित एजेंसी को मशीने व मेनपावर बढ़ाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट श्री सी एल वर्मा, उपायुक्त श्री प्रणय कमल खरे, स्मार्ट सिटी ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, एई श्री प्रियांश दुबे, एसई श्री गुल्शन देशमुख, एई श्री पुष्पेंद्र द्विवेदी, पीएमसी एक्सपर्ट सहित संबंधित एजेंसीयों के अधिकारी उपस्थित रहे।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
जिला कलेक्टर श्री सिंह ने स्मार्ट सिटी के अंडर टेंडरिंग व प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक ली
सागर। स्मार्ट सिटी कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी श्री दीपक सिंह ने सागर स्मार्ट सिटी अंतर्गत अंडर टेंडरिंग, अंडर डीपीआर, आरएफपी स्टेज एवं प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की विस्तार से समीक्षा कर निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा की सभी स्तर के प्रोजेक्ट्स की एक टाइमलाइन तैयार कराएं और टाइम लाईन अनुसार कार्य प्रगति की समीक्षा व मॉनिटरिंग मुख्य कार्यपालन अधिकारी करें। मल्टी लेविल पार्किंग शहर के लिए महत्वपूर्ण व अत्यावश्यक प्रोजेक्ट है इसके अंतर्गत जिला अस्पताल, ओल्ड आरटीओ कैम्पस एवं मोतीनगर के पास इस प्रोजेक्ट पर कार्य योजना तैयार करें। स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत स्मार्ट फीचर्स सहित सड़कों का निर्माण करें, साथ ही प्लेसमेकिंग अंतर्गत व्य्वस्थित व सुंदर स्ट्रीट प्लानिंग करें। प्लेसमेकिंग कार्य के साथ चार्जिंग पॉइंट, स्ट्रीट चेयर आदि की व्यवस्था की जाए। साथ ही बस टर्मिनल के साथ ही शहर में व्यवस्थित ओटो स्टैंड तैयार किए जाएं। कटरा यातायात चैकी के पुनर्निर्माण हेतु योजना तैयार करें। सीएम राइज स्कूल निर्माण हेतु स्कूल प्रिंसिपल, जिला शिक्षा अधिकारी, जनभागीदारी समिति एवं जन प्रतिनिधियों से बात करें। सोलर पवार हेतु रूफ टॉप एवं ग्राउंड मोल्ड दोनों पर कार्य करें, राजघाट में चिन्हित जमीन पर बड़ा सोलर प्लांट स्थापित करें। साथ ही शहर के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की बिल्डिंगों का भी पुनर्विकास कर स्मार्ट स्कूलों में बदलें इनकी जियो टेंगिग आदि करें। शहर में सिटीजन इन्फॉर्मेशन सेंटर स्थापित करें। पुराने तहसीली परिसर में बिल्डिंगो का निर्माण करें जिनमे शहर के विभिन्न स्थलों पर बने जिला मुख्यालय एवं संभागीय मुख्यालयों के कार्यालय सिफ्ट किये जा सकें। जिससे आमजन को एक ही स्थल पर विभिन्न विभागों की सुविधाएं मिल सकें। किसी भी कार्य हेतु लोगों को भटकना न पड़े। इसके अलावा कमर्शियल काम्प्लेक्स, फिटनेस एंड वैलनेस सेंटर प्लांटोरियम, साइंस म्यूजियम, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग, ग्राउंड वॉटर रिचार्ज पिट आदि पर भी चर्चा की गई।
बैठक में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर पी अहिरवार (वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा), स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, स्मार्ट सिटी सीए श्रीमति आकांछा जुनेजा, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चैरसिया, पीएमसी टीएल श्री संजय केड़िया, पीएमसी एक्सपर्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें