Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डीपीओ भोपाल श्री राजेन्द्र उपाध्याय को मिला पुलिस सम्मान

डीपीओ भोपाल श्री राजेन्द्र उपाध्याय को मिला पुलिस सम्मान


भोपाल । सिमी आतंकवादियो को सजा कराने एवं कोरोना काल में पुलिस अधिकारियों को अपार सहयोग प्रदान करने हेतु पुलिस सम्मान  प्रदान किया गया ।  जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल  राजेन्द्र उपाध्याय को एक कार्यक्रम में पुलिस सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि गृह मंत्री  नरोत्ताम मिश्रा , संचालक खेल एवं कल्यामण एडीजी  पवन जैन , एडीजी भोपाल जोन श ए.साई मनोहर एवं आरकेडीएफ के एमडी  सिद्धार्थ द्वारा शाल एवं  से स्मृति चिन्ह से उपाध्या य को सम्मानित किया गया। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

विदित है कि कोरोना काल के दौरान जिला भोपाल में पुलिस अधिकारियो द्वारा किये गये उत्कृरष्ट  कार्यो तथा शहादत दिये पुलिस अधिकारियो को सम्माकनित करने हेतु पुलिस सम्मा्न 2021 को आयोजन किया गया था। श्री राजेन्द्र  उपाध्यािय को सिमी आतंकवादियो को सजा कराने एवं करोना काल में पुलिस अधिकारियों को अपार सहयोग प्रदान करने हेतु  पुलिस सम्माआन प्रदान किया गया । तत्संो‍बंध में संचालक लोक अभियोजन श्री विजय यादव , संयुक्तआ संचालक एल एस कदम , प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी म.प्र. श्रीमती मोसमी तिवारी , विशेष लोक अभियोजक श्रीमती मनीषा पटेल, एडीपीओ  आशीष त्याोगी  एवं मनोज त्रिपाठी तथा समस्त  भोपाल अभियोजन परिवार द्वारा उज्ज वल भविष्यए की शुभकामनाओ सहित बधाई दी गयी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive