Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नव संवत के उपलक्ष्य में पुजारी पुरोहितों ने किया पंचांग पूजन

नव संवत के उपलक्ष्य में पुजारी पुरोहितों ने किया पंचांग पूजन


सागर।  भारतीय नववर्ष के प्रारंभ पर कल मंगलवार को मंदिरों में गोरी,गणेश,विष्णु,सूर्यादि पंच देव पूजन और नव संवत्सर2078 के पंचांग के पूजन किया गया।  कल 13 अप्रैल से ही पुजारी संघ द्वारा तैयार किया गया  बुंदेलखंड का संकटमोचन पंचांग प्रारम्भ हो गया है। अब तिथिभ्रम,त्योहारों पर असमंजस समाप्त हुआ अब इस नवीन पंचांग से ही मुहूर्त देखे जाएंगे इसी के आधार पर पूरे बुंदेलखंड में त्योहार मान्य रहेंगे।कल विभिन्न मंदिरों में सुबह 10 बजे पञ्चाङ्ग पूजन का आयोजन किया गया।युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी ने बताया कि हम प्रतिवर्ष नये सम्वत्सर में धार्मिक गोष्ठी का  आयोजन करते थे जो पिछले वर्ष भी नही हो पाया साथ ही जबलपुर से पञ्चाङ्ग बुलाकर वितरित करते थे इस बार स्थानीय पंचांग आ जाने से सभी को बहुत उत्साह था और जोरदार तैयारियां भी कर रखी थीं गोष्ठी के लिये वृंदावन से आचार्य बद्रीश जी महाराज आने वाले थे पर कोरोना ने फिर पानी फेर दिया,अब सब पंडित पुजारियों से परामर्श करके  निश्चय किया और शासन की गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए 5-5पंडितों ने बिभिन्न जगह नवसंवत्सर पंचांग का पूजन किया और सनातन धर्मियों को ऑनलाइन सम्वत्सर का फल सुनाया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


पुजारी संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने बताया कि शहर के मकरोनिया में बालमुकुंद तिवारी और डॉ श्यामनहोहर चतुर्वेदी, तिली के पशुपतिनाथ मंदिर में सुशील पाठक,गोलू तिवारी,अंशुल पराशर,लक्ष्मीपुरा चंपावाग रघु शास्त्री ,गोपालगंज में कुंजबिहारी शुक्ला,बीजासेन मंदिर पीटीसी ग्राउंड में रामचरण शास्त्री श्रीहरि,शिवनारायण शास्त्री,अमित कटारे,शनिचरी मंदिर में रमाकांत त्रिवेदी,मेडिकल कॉलेज डॉ प्रमोद शास्त्री ,बड़ाबाजार में डॉ रामचंद शर्मा,अष्टसखी मंदिर बरियाघाट पर गौरव दीक्षित, सत्यम मुणौतिया सिद्धिविनायक मंदिर खुरई में प्रशांत मिश्रा, सचिन शर्मा,बालाजी धाम गढ़ाकोटा में अजय जारोलिया, अभिषेक मिश्रा,देवी मंदिर सुमरेड़ी में मुकेश द्विवेदी,वैष्णोदेवी मंदिर बरोदिया में राजेश तिवारी आदि ने पांच पांच लोगों के साथ पंचांग पूजन किया और सम्वत्सर का फल सुनाया।खुरई में ब्राह्मणों को मंदिर मंदिर जाकर पंचांग भी वितरित किये गए।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive