Editor: Vinod Arya | 94244 37885

किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने किया कार्यभार ग्रहण

किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने किया कार्यभार ग्रहण
★ बाल संरक्षण अधिकारी रचना बुधौलिया ने बताई कार्यो की बारीकियां

सागर। हाल ही में चयनित किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति के अशासकीय सदस्यों ने सोमवार को बाल संरक्षण अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रचना बुधौलिया के निर्देशन में अपना कार्यभार ग्रहण किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय में आयोजित कार्यभार ग्रहण समारोह में बाल संरक्षण अधिकारी रचना बुधौलिया ने किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति के लिये चयनित सदस्यों को बधाई दी और कार्यभार ग्रहण कराया। गौरतलब है कि किशोर न्याय बोर्ड के अशासकीय सदस्य के रूप में सुश्री वंदना तोमर और श्रीमती मंजूमाला सिंह का चयन किया गया है वहीं बाल कल्याण समिति सदस्य के रूप में चंद्रप्रकाश शुक्ला अध्यक्ष, डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, आनंद मोहन नायक, श्रीमती क्लीं राय, श्रीमती स्वाति खरे का सदस्य के रूप में चयन किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

 कार्यभार ग्रहण करने के दौरान डीपीओ रचना बुधौलिया ने सभी सदस्यों को उनके कार्यो के बारे में समझाया साथ ही आगे एक दूसरे के सहयोग से बच्चों और किशोरों के हित में कार्य करने के लिये हमेशा सामंंजस्य बनाये रखने और न्याय निर्णयन के हितों को पूरा करने की बात कही। डीपीओं रचना बुधौलिया ने बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों के साथ हमेशा तत्परता पूर्वक काम करने की बात कही।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive