Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना काल में स्मार्ट बिजली एप बना मददगार, अपने मीटर की रीडिंग स्वयं भेज सकते है उपभोक्ता

कोरोना काल में स्मार्ट बिजली एप बना मददगार, अपने मीटर की रीडिंग स्वयं भेज सकते है उपभोक्ता

जबलपुर।कोरोना काल में स्मार्ट बिजली एप बिजली उपभोक्ताओं के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित हो रहा है। कोविड -19 महामारी के कारण, इस माह निम्नदाब श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग करवाने में कठिनाई हो रही है । मीटर रीडर को बिजली उपभोक्ता के परिसर के बाहर लगे मीटर की रीडिंग करने के निर्देश दिए गए है । परिसर के अंदर लगे मीटर वाले उपभोक्ताओं को पिछले माह की रीडिंग के आधार पर ही बिल जारी किए जाएंगे ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी  क्षेत्र के बिजली उपभोक्तागण स्मार्ट बिजली एप के ''मीटर रीडिंग'' विकल्प का उपयोग करते हुए घर बैठे ही अपनी मीटर रीडिंग की फोटो अपलोड कर सकते हैं। 5 मई तक फोटो अपलोड करने पर अप्रेल माह की वास्तविक रीडिंग का बिल प्राप्त किया जा सकता है । स्मार्ट बिजली एप डाउनलोड करने के लिए कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से लिंक भेजी गई है। बिजली उपभोक्ता स्मार्ट बिजली एप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं तथा एप में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का उपयोग कर बिजली संबंधी किसी भी समस्या का निराकरण करवा सकते हैं ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive