Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पाली क्लीनिक साग़र में वैक्सीन की कमी , लोग हुए नाराज

पाली क्लीनिक साग़र में वैक्सीन की कमी , लोग हुए नाराज 


साग़र। बडा बाजार की शास. पाली क्लिनिक अस्पताल से घनी आबादी वाले डेढ दर्जन वार्डो की आबादी जुडी है।
इस कारण पाली क्लीनिक पर वेक्सीन लगवाने वालो की भीड उमडती है । पिछले दो दिनों से वैक्सीन की कमी थी और आज खत्म होने पर विवाद की  स्थिति निर्मित हुई । यहां लोग आक्रोशित हो गए। कई लोग बिना टीका लगवाए घर चले गए। इस दौरान  शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने फोन पर  विधायक शेलेन्द्र जैन और विभिन्न अधिकारियों से बात कर तत्काल और वैक्सीन बुलवाई तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। वैक्सीन की कमी पर घर वापस लौट गये लोगो को घरों से बुलाकर वैक्सीन का लाभ दिलाया। 
इस दौरान शहराध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,मयंक तिवारी,गोविंद सोनी,जयदीप यादव आदि उपस्थित थे।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive