Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ पटवारी ,सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

 पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ पटवारी ,सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही 

                
पन्ना। लोकायुक्त पुलिस साग़र ने पन्ना जिले की रेपुरा तहसील के चंद्रपुर में पदस्थ पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमीम के बटवारे के एवज में रिश्वत मांगी थी । 
लोकायुक्त पुलिस के मूताबिक आवेदक:- सुरसिंह लोधी पिता श्री कामता प्रसाद लोधी निवासी ग्राम हरदुआ तहसील रैपुरा जिला पन्ना ने शिकायत की थी कि  देवेन्द्र प्रजापति पिता  श्री बाबूलाल प्रजापति, पटवारी हल्का 1चंद्रावर तहसील रैपुरा, जिला पन्ना द्वारा जमीन के बतवारे को लेकर रिश्वत मांगी जा रही है। आज लोकायुक्त DSP राजेश खेड़े के नेतृव में 
पटवारी देवेंद्र प्रजापति को उसके शासकीय आवास,उप तहसील परिसर हरदुआ में पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा । इसमे निरीक्षक मंजू सिंह सहित अन्य पुलिस साथ मे रहे। इस कार्यवाई से हड़कम्प मचा हुआ है। पिछले कुछ महीनों से पन्ना में लगातार ट्रेप की कार्यवाई हो रही है। 


--------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------- 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive