Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोविड वार्ड में व्यवस्थाओं के काम की गति धीमी, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

कोविड वार्ड में व्यवस्थाओं के काम की गति धीमी, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

 ★ कलेक्टर जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण

सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुधवार की दोपहर जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय स्थित कोविड वार्ड एवं आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं 24 घंटे के अंदर सुनिश्चित की जाएं ।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड तक पहुंचने की व्यवस्था अलग से की जावे । उन्होंने कहा कि कोविड-19 वार्ड के बाजू में 10 विस्तरो का  आइसोलेशन वार्ड भी 24 घंटे के अंदर प्रारंभ किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने तिली अस्पताल में तैयार किए गए कोविड वार्ड में संपूर्ण व्यवस्थाओं में धीमी प्रगति होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं पीडब्ल्यूडी के प्रति अप्रषन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ सुरेश बौद्ध ,सिविल सर्जन एमडी गायकवाड, पीडब्ल्यूडी के ईई श्री हरिशंकर जयसवाल ,डॉ अभिषेक ठाकुर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी डॉक्टर मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने करें सख्त उपाय-कलेक्टर श्री सिंह

समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संपूर्ण रोकने हेतु सख्त कदम उठाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की कोरोना संक्रमण रोकने हेतु आयोजित की गई समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना अंतर्गत कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं एवं कहीं भी भीड़ एकत्र ना होने दें ।
कलेक्टर श्री सिंह ने  निर्देश दिए कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरु से सतत संपर्क में रहें और धार्मिक  स्थानों पर कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रोको टोको अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई की जाए और खुली जेल में धारा 151 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को भेजा जावे।
पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी रूप से पुलिस कार्रवाई करें।पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि सभी थाना प्रभारी लगातार फील्ड पर रहकर कोरोना संक्रमण रोकने हेतु कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपना ध्यान अवश्य रखें और समस्त गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यवाही करें। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com