उर्जा मंत्री श्री तोमर मकरोनिया स्थित श्रम कल्याण केन्द्र पहुंचे, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया
सागर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि.कं.लिमि. सागर के मकरोनिया स्थित श्रम कल्याण केन्द्र में पहुंचे। जहां पर महिलाओं का सम्मान किया एवं छोटे बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्रीय कार्यालय मुख्य अभियंता, सागर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री तोमर ने आई.एस.ओ. प्रमाणीकृत क्षेत्रीय कार्यालय की साफ सफाई की तारीफ कीएवं श्री के.एल.वर्मा मुख्य अभियंता को आई.एस.ओ. प्रमाणपत्र प्रदान किया। कार्यों को मार्गदर्शन प्रदान करने वाले मुख्य अभियंता श्री के.एल.वर्मा की कार्यों की प्रशंसा की।
इसी कार्यालय को मॉडल मानकर मध्य प्रदेश के अन्य कार्यालयों को भी ऐसा ही स्वरूप दिये जाने हेतु प्रयास किया जावेगा । माह मार्च 2021 में सागर क्षेत्र द्वारा निम्नदाब उपभोक्ताओं से रुपये 100 करोड़ का राजस्व संग्रहण करने एवं ऊर्जा मंत्री के सागर प्रवास के सभी कार्यकम सफल होने पर श्री के.एल.वर्मा मुख्य अभियंता द्वारा सागर क्षेत्र के सभी अधिकारियों ध् कर्मचारियों को बधाई दी गई।
इस कार्यक्रम में एसई श्री वाय के सिंघई , श्री एम के चैधरी, श्री भीकमसिंह अति . मुख्य अभियंता , श्री डीएस राठी , श्री सुनील सिन्हा , श्री बलराम बारिया श्री जीतेन्द्र तन्तुवाय , श्री वीपी सिंह , श्री आरके अरजरिया , श्री अवनीश जारोलिया , श्री आर आर पाराशर श्री किशोरीलाल रैकवार श्री पवन रावत सहित पूरा विद्युत मण्डल स्टाफ मौजूद रहा है ।
सागर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि.कं.लिमि. सागर के मकरोनिया स्थित श्रम कल्याण केन्द्र में पहुंचे। जहां पर महिलाओं का सम्मान किया एवं छोटे बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्रीय कार्यालय मुख्य अभियंता, सागर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री तोमर ने आई.एस.ओ. प्रमाणीकृत क्षेत्रीय कार्यालय की साफ सफाई की तारीफ कीएवं श्री के.एल.वर्मा मुख्य अभियंता को आई.एस.ओ. प्रमाणपत्र प्रदान किया। कार्यों को मार्गदर्शन प्रदान करने वाले मुख्य अभियंता श्री के.एल.वर्मा की कार्यों की प्रशंसा की।
इसी कार्यालय को मॉडल मानकर मध्य प्रदेश के अन्य कार्यालयों को भी ऐसा ही स्वरूप दिये जाने हेतु प्रयास किया जावेगा । माह मार्च 2021 में सागर क्षेत्र द्वारा निम्नदाब उपभोक्ताओं से रुपये 100 करोड़ का राजस्व संग्रहण करने एवं ऊर्जा मंत्री के सागर प्रवास के सभी कार्यकम सफल होने पर श्री के.एल.वर्मा मुख्य अभियंता द्वारा सागर क्षेत्र के सभी अधिकारियों ध् कर्मचारियों को बधाई दी गई।
इस कार्यक्रम में एसई श्री वाय के सिंघई , श्री एम के चैधरी, श्री भीकमसिंह अति . मुख्य अभियंता , श्री डीएस राठी , श्री सुनील सिन्हा , श्री बलराम बारिया श्री जीतेन्द्र तन्तुवाय , श्री वीपी सिंह , श्री आरके अरजरिया , श्री अवनीश जारोलिया , श्री आर आर पाराशर श्री किशोरीलाल रैकवार श्री पवन रावत सहित पूरा विद्युत मण्डल स्टाफ मौजूद रहा है ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें