Editor: Vinod Arya | 94244 37885

इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के बनने से खेल गतिविधियों बढ़ेगी, कलेक्टर ने सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की

इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के बनने से खेल गतिविधियों बढ़ेगी, कलेक्टर ने 
सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की

सागर । जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स क्रमशः जीआईएस बेस्ड प्रापर्टी टैक्स सिस्टम एवं इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स अंतर्गत खेल परिसर मैदान व सिटी स्टेडियम की समीक्षा बैठक सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सचिव श्री रजत गुप्ता, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया, आईटी मैनेजर श्री अनिल शर्मा, एसई श्री राघव शर्मा, एसई श्री गुल्शन देशमुख, पीएमसी एक्सपर्ट एवं संबंधित ऐजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा की जीआईएस टेक्नोलॉजी से बनाए गए इस सिस्टम का यूज प्रापर्टी टैक्स के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण टैक्सेशन कार्यों जैसे प्लाट डायवर्सन, यूटीलिटी टैक्स आदि में भी किया जा सके। इससे विभिन्न लेयर्स में प्राप्त होने वाले डाटा की सुरक्षित मॉनीटाइजिंग योजना तैयार की जाए, जिससे आगामी समय में डाटा व्यवस्थित नगर विकास में उपयोगी बने व रेवेन्यू भी जनरेट किया जा सके। किसी एक वार्ड में पायलेट प्रोजेक्ट अंतर्गत शीघ्र कार्य पूर्ण करें। खेल परिसर मैदान एवं सिटी स्टेडियम के प्रस्तावित निर्माणकार्यों की विस्तार से समीक्षा कर सराहना की। इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के निर्माणकार्यो को समयसीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा की आगामी समय में सागर की खेल गतिविधियों में संभवतः कई गुना वृद्धि होगी। सागर स्पोर्ट में अग्रणी शहर बनेगा, यहां के प्रतिभावान खिलाड़ी सुविधाओं के मिलने से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त करेंगे व शहर का नाम रोशन करेंगे।
जीआईएस बेस्ड प्रॉपर्टी टैक्स सिस्टम प्रोजेक्ट अंतर्गत शहर का ड्रोन सर्वे किया गया है इसके साथ ही डीजीपीएस सर्वे, एलआईडीएआर सर्वे आदि किये जा रहे है जिनके आधार पर प्रॉपर्टीस के 2डी व 3डी डिजिटल मॉडल तैयार किये जायेंगे और शहर का फाइनल बेस मैप तैयार किया जायेगा जिसमें प्रत्येक प्रापर्टी की जानकारी के साथ ही शहर की वॉटर सप्लाई, एनर्जी सप्लाई, पोल्स, सीवरेज, स्टार्म वॉटर नेटवर्क, रोड नेटवर्क, वॉटर वॉडीज, लैण्डमार्क, अंडरग्राउंड यूटिलिटीज आदि का पूर्ण डाटा रहेगा। फाइनल बेस मैप के आधार पर जीआईएस बेव एप्लीकेशन सिस्टम के साथ अन्य एप्लीकेशनों को इंटीग्रेट कर स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मॉनीटर किया जायेगा। रोड नंबर, गली नंबर, मकान नंबर, डोर नंबर आदि जानकारियों सहित डिजिटल एड्रेस प्लेट प्रत्येक प्रॉपर्टी पर लगाई जायेगी जिसे एप्लीकेशन द्वारा एक्सेस किया जा सकेगा।
इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स अंतर्गत शहर के खेल परिसर मैदान व सिटी स्टेडियम में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय  मानक अनुसार निर्माण कार्य प्रगतिशील है। खेल परिसर मैदान में ऐथेलेटिक ट्रैक, हॉकी टर्फ मैदान, बास्केट वॉल कोर्ट, बॉलीवाल कोर्ट, मल्टिगेम कोर्ट, हाईजंप ट्रैक, ओपन जिम आदि का निर्माण किया जा रहा है। सिटी स्टेडियम में 70 मीटर क्रिकेट मैदान प्राकृतिक घास सहित तैयार किया जा रहा है इसके साथ ही प्रेक्टिस पिचों का निर्माण, इंडोर गेम्स हेतु बिल्डिंग निर्माण जिसमें शूटिंग रेंज, बेडमिंटन कोर्ट, टेबिल टेनिस, स्क्वास, बॉक्सिंग, जिम्नेजियम आदि सहित ऐडमिनिस्ट्रेटिव रूम, टॉयलेट्स, रेस्ट रूम, कैफेट एरिया बैठक व्यवस्था सहित कैंटीन आदि का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही बिजली, पेयजल, ग्रीनरी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive