राजकीय सम्मान के साथ हुुुआ स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्व. शिवशंकर जी केसरी का अन्तिम संस्कार
सागर । वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्वर्गीय श्री शिवशंकर केसरी की पूरे सम्मान के साथ नरयावली नाका स्थित मुक्तिधाम में अंत्येष्टि की गई। श्री केषरी 96 वर्ष के थे। कलेक्टर सागर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर नगर दण्डाधिकारी श्री सीएल वर्मा ने उनके निवास पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज अर्पित किया। मुक्तिधाम पर श्री वर्मा द्वारा पुष्पचक्र भेंट कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा सलामी दी गई।
अन्तिम यात्रा उनके बालक हिल व्यू स्थित निवास से आरंभ होकर भीतर बाजार उनके पैतृक निवास पहुंची जहां काँग्रेस सेवादल द्वारा अध्यक्ष सिन्टू कटारे के नेतृत्व मेंं विजय साहू , राजाराम सरवईया , दीनदयाल तिवारी , द्वारका चौधरी , लीलाधर सूर्यवंशी सहित सेवादल के साथियों द्वारा कांग्रेस के ध्वज चढ़ाया गया एवं सलामी दी गई । साथ ही जिला प्रशासन द्वारा स्वाधीनता सेनानी श्री केसरी के पार्थिव शरीर पर राष्ट्रीय ध्वज अर्पित किया गया । मुक्ति धाम पर जिला पुलिस बल द्वारा सशस्त्र सलामी देकर उनका अन्तिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र रवि केशरवानी ने दी । इस अवसर पर मुक्ति धाम मेंं शोक श्रधांजलि अर्पित की गई जिसमे जिला कॉंग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा की श्री शिवशंकर केसरी जी स्वतंत्रता की लड़ाई के योद्धा थे । मृदुभाषी होने के साथ हर पीढ़ी के साथ उनके जीवंत संपर्क थे। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा की शंकर भैया हमारे प्रेरणा स्त्रोत थे उनके व्यक्तित्व में गजब का आकर्षण था । मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री जगदीश यादव ने कहा की केसरी की सदैव देश के प्रति समर्पित रहे हैं इस अवसर पर जिला कॉंग्रेस कमेटी के पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे , राकेश राय राघवेंद्र नायक , कोमल यादव , हेमचंद जैन पंकज सोनी संजय द्विवेदी , मोहन केशरवानी सहित बढ़ी संख्या मैं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें